अपडेटेड 14 October 2025 at 08:11 IST
'आप बहुत सुंदर हो...', पहले Donald Trump ने पूरी दुनिया के सामने की मेलोनी की तारीफ, फिर कहा- मेरे राजनीतिक करियर पर असर पड़ सकता है...
गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni की भरे मंच से जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा- "आप एक बहुत सुंदर युवा महिला हैं..."
Trump Compliments Meloni : मिस्र के शर्म अल शेख में सोमवार को आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की भरे मंच से जमकर तारीफ की। ट्रंप ने भाषण के दौरान अपने पीछे खड़ी मेलोनी से कहा- "आप एक बहुत सुंदर युवा महिला हैं...।"
डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसी टिप्पणी करने से राजनीतिक करियर पर असर पड़ सकता है, लेकिन फिर भी उन्होंने मेलोनी की तारीफ की और उनके राजनीतिक सफलता की प्रशंसा की। ट्रंप ने कहा,
"हमारे साथ एक महिला है, एक युवा महिला जो... मुझे ऐसा कहने की अनुमति नहीं हूं क्योंकि आमतौर पर ऐसी बात कहने से आपका राजनीतिक करियर खत्म हो जाता है। वह एक सुंदर युवा महिला हैं!"
इसके बाद उन्होंने मेलोनी की ओर इशारा करते हुए पूछा, "तुम्हें सुंदर कहलाने से कोई आपत्ति नहीं है ना? क्योंकि तुम हो।" ट्रंप ने आगे कहा कि मेलोनी इटली में बहुत सम्मानित हैं और एक सफल नेता हैं।
ट्रंप की इस तरह की टिप्पणियां नई नहीं हैं। 2017 में उन्होंने एक आयरिश महिला रिपोर्टर पर ऐसी ही टिप्पणी की थी, जिसे आलोचकों ने गलत बताया था। हालांकि, इस घटना पर मेलोनी या अन्य नेताओं की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ट्रंप इससे पहले भी मेलोनी की तारीफ कर चुके हैं।
गाजा में करीब 68,000 लोगों की मौत
यह शिखर सम्मेलन मध्य पूर्व के भविष्य पर चर्चा के लिए बुलाया गया था, जो ट्रंप द्वारा मध्यस्थता वाले इजराइल और हमास के बीच शांति समझौते के बाद हुआ। इस समझौते के तहत सभी इजराइली बंधकों को सोमवार सुबह रिहा कर दिया गया और इजराइल गाजा से अपनी सेना की चरणबद्ध वापसी शुरू करने वाला है। गाजा में करीब दो साल की जंग के दौरान वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार करीब 68,000 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 08:04 IST