अपडेटेड 7 January 2026 at 13:36 IST

Venezuela: अमेरिकी हमले में 50 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, 7 दिन के शोक की घोषणा, अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी बोलीं- कोई बाहरी ताकत...

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने काराकास में हुए अमेरिकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में 7 दिनों के के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी विदेशी एजेंट वेनेजुएला को नहीं चला रहा है।

Delcy Rodriguez | Image: X

अमेरिकी हमले में वेनेजुएला को कितना नुकसान हुआ, अब इसका आंकड़ा सेना ने जारी किया है। वेनेजुएला की सेना ने  बयान जारी कर बताया कि शनिवार को US मिलिट्री ऑपरेशन में 24 वेनेजुएला सिक्योरिटी ऑफिसर मारे गए। इससे आधिकारिक मौत का आंकड़ा 56 तक पहुंच गया है। अमेरिकी हमले में कई नागरिक घायल भी हुए हैं। वहीं, अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिकी हमले में मारे गए सैनिकों के लिए सात दिन के शोक की घोषणा की है।

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने काराकास में हुए अमेरिकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में 7 दिनों के के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकारी ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रोड्रिग्ज ने कहा कि "मैंने उन युवा पुरुषों और महिलाओं के सम्मान और गौरव में सात दिन के शोक की घोषणा करने का फैसला किया है, जिन्होंने वेनेजुएला की रक्षा करते हुए, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी।"

रोड्रिग्ज ने की मादुरो की वापसी की मांग

रोड्रिग्ज ने मादुरो और उनकी पत्नी, सीलिया फ्लोरेस की वापसी की भी मांग की है। जो फिलहाल में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में अमेरिकी हिरासत में हैं। उन्होंने कहा, "यह कोई युद्ध नहीं है. क्योंकि हम युद्ध में नहीं हैं। हम एक शांतिप्रिय लोग हैं, एक शांतिप्रिय देश हैं, जिस पर हमला किया गया।"

कोई बाहरी वेनेजुएला को नहीं चला सकता-रोड्रिग्ज 

इससे पहले, उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी विदेशी एजेंट वेनेजुएला नहीं चला रहा है और वेनेजुएला की सरकार ही देश की एकमात्र प्रभारी है। उन्होंने ये भी कहा कि वेनेजुएला संवैधानिक देश है और इसे कोई बाहरी ताकत नहीं चला सकती। यहां कोई विदेशी एजेंट शासन नहीं कर सकता। रोड्रिग्ज का यह बयान ट्रंप के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें वेनेजुएला तक पूरी पहुंच चाहिए। 

कार्यवाहक राष्ट्रपति बनीं डेल्सी रोड्रिग्ज 

बता दें कि उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने सोमवार को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। निकोलस मादुरो की अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तारी के कुछ घटों बाद डेल्सी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने जोर देकर कहा है कि विदेशी दबाव के बावजूद वेनेजुएला की संप्रभुता बरकरार है।

ट्रंप का बड़ा ऐलान

रोड्रिगेज की यह टिप्पणी तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि वेनेजुएला के अंतरिम अधिकारी 30 से 50 मिलियन बैरल प्रतिबंधित तेल अमेरिका को ट्रांसफर करेंगे। ट्रम्प ने कहा कि तेल बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा, और फंड उनके नियंत्रण में रहेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इससे दोनों देशों को फायदा हो।
 

यह भी पढ़ें:वेनेजुएला से US को मिलेगा करीब 50 मिलियन बैरल तेल,ट्रंप का बड़ा ऐलान


 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 13:36 IST