अपडेटेड 21 April 2024 at 10:50 IST

Deepfake: तो क्या सिंगापुर के मंत्री भी हुए डीपफेक का शिकार? फर्जी फोटो के साथ वसूली की मिली धमकी

सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन डीपफेक के शिकार हो गए हैं। दरअसल, उन्हें कुछ तस्वीरों के साथ वसूली की धमकी मिली है।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन | Image: ANI

डीपफेक का मामला दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। इसका इस्तेमाल सियासी लाभ के लिए भी की जा रही है। बीते दिन बॉलीवुड एक्टर की भी एक डीपफेक वीडियो चुनाव से संबंधित मिले, और अब कहा जा रहा है कि सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री को एक चिट्ठी मिली है। चिट्ठी में कुछ फर्जी तस्वीरों के साथ वसूली की धमकी भेजी है। ऐसा केवल एक मंत्री के साथ नहीं हुआ, बल्कि सिंगापुर में कई सांसदों के साथ भी हुआ है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन को वसूली की चिट्ठी मिली। हालांकि, मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तस्वीरें सिंगापुर के विदेश मंत्री और अन्य सांसदों को डाक पत्रों के माध्यम से भेजी गई है।

मार्च से लेकर अबतक 70 से ज्यादा मामले आए

पुलिस ने जानकारी दी है कि तस्वीरों में कुछ चेहरे दिख रहे हैं, जो कथित तौर पर अहज स्थिति में हैं। पुलिस के अनुसार मार्च से लेकर अब तक करीब 70 से अधिक इस तरह के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा चिट्ठी में कुछ ई-मेल अड्रेस भी दिए गए और कहा गया है कि इस ई-मेल पर संपर्क नहीं किया गया, तो परिणाम बुरा होगा।

बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की धमकी

पुलिस का कहना है कि पीड़ितों ने जब इस ईमेल पर आरोपी से संपर्क किया तो उनसे बैंक अकाउंमट में रुपये ट्रांसफर करने की धमकी दी गई। इसके साथ ही धमकी दी गई कि अगर ऐसा नहीं होता है तो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा।

क्या बोले विदेश मंत्री बालकृष्णन

सिंगापुर के विदेश मंत्री बालकृष्णन ने इस मामले को लेकर कहा कि आजकल डीपफेक के मामले चल रहे हैं और सभी को मिलकर इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई और बाद में उन्हें वसूली की धमकी दी गई। विदेश मंत्री के अनुसार टूल्स के इस्तेमाल से कोई भी कुछ ही मिनटों में डीपफेक चीजें बना सकता है। यह एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: India News: भारत मंडपम पहुंचे PM मोदी, महावीर जयंती के अवसर पर खास कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 10:50 IST