अपडेटेड 12 September 2025 at 14:07 IST
'प्लीज हमारी मदद करें...', नेपाल में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू की कोशिश शुरू, Gen Z विरोध प्रदर्शन की चश्मदीद ने बताई दर्दनाक कहानी... Video
नेपाल में फंसी भारतीय महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वो रो-रोकर अपना हाल बयां कर रही हैं। उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
Nepal Gen Z Protest: नेपाल में Gen Z के हिंसक प्रदर्शन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस बीच वहां से एक भारतीय महिला पर्यटक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं।
उपासना गिल नाम की महिला ने दर्दनाक हाल बयां करते हुए नेपाल के ताजा हालातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब वो होटल के अंदर एक स्पा में थी, उस दौरान लाठी-डंडे लिए भीड़ अंदर घुसी और उनके पीछे पड़ गई। उन्होंने जैसे तैसे खुद की जान बचाई और मौके से भाग निकलीं।
नेपाल क्यों गई महिला?
महिला ने बताया कि वो एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल गई थीं। लेकिन अब वहां पर बिगड़े हालातों से वो डर और सहम गई हैं। उन्होंने रोते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वो कह रही हैं कि प्रदर्शनकारियों ने उस होटल को भी आग के हवाले कर दिया जिसमें वो ठहरी हुई थीं।
महिला ने लगाई मदद की गुहार
वो कहती हैं कि उनके कमरे में रखा उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा, 'मेरा नाम उपासना गिल है। मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं। भारतीय दूतावास से अनुरोध है कि कृपया हमारी मदद करें। जो भी लोग हमारी मदद कर सकते हैं कृप्या करें। मैं यहां नेपाल के पोखरा में फंसी हूं। यहां वॉलीवॉल टूर्नामेंट के लिए आई थी। जिस होटल में रुकी थी वो पूरी तरह से जल गया है और मेरे पास अब कुछ भी नहीं बचा है। मैं बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाई हूं।'
उपासना गिल ने वीडियो में यह भी बताया कि वहां पर्यटकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। हालात बहुत ज्यादा खराब है। सड़कों तक को आग के हवाले कर दिया जा रहा है।
नेपाल में फंसे भारतीयों की होगी सुरक्षित वापसी
पड़ोसी देश में तीन से अधिक दिनों से मची उथल-पुथल के बीच काठमांडू में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर भारत सरकार प्रयासरत है। इस बीच इंडिगो ने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट कर लिखा, ‘काठमांडू में इन असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है। 11 सितंबर से, इंडिगो काठमांडू से और काठमांडू के लिए 4 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा। इसके अलावा, नियामक अनुमोदन के अधीन, दो विशेष राहत उड़ानें उसी दिन संचालित होंगी, जो हमारे ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए समर्पित हैं। यात्रा को आसान बनाने के लिए ये राहत उड़ानें विशेष किराए पर उपलब्ध कराई जाएंगी।’
Gen Z में आखिर इतना उबाल क्यों?
नेपाल में Gen Z प्रोटेस्ट जारी है जिसमें अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बड़े स्तर पर युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद भले ही सरकार ने सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध वापस ले लिया, लेकिन सरकार का यह कदम युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छिनने और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के तौर पर देखा गया। इसी के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 07:38 IST