अपडेटेड 5 August 2024 at 21:14 IST
बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी; शेख हसीना की तस्वीर तो हटाया, VIDEO
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी पीएम आवास को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में लगी शेख हसीना की तस्वीर को निकाल कर फेंक दिया।
बांग्लादेश में हाताल लगातार खराब होते जा रहे हैं। इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने ढ़ाका में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में डेरा जमा लिया है। प्रदर्शनकारी पीएम आवास को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में लगी शेख हसीना की तस्वीर को निकाल कर फेंक दिया।
बांग्लादेश बीते कई दिनों से आरक्षण को लेकर मचे बवाल की वजह से हिंसा की आग में जल रहा है। पिछले महीने शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अबतक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने सोमवार (5 अगस्त) को ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।
शेख हसीना ने बहन के साथ छोड़ा देश
पीएम शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ बांग्लादेश छोड़ दिया है। राजधानी ढाका में स्थिति तनावपूर्ण होने और प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद शेख हसीना वाजिद आज दोपहर करीब 2:30 बजे बंगभवन से एक सैन्य हेलीकॉप्टर से रवाना हो गईं। पहले उनके फिनलैंड जाने की खबर आई। अब खबर है कि शेख हसीना मिलिट्री हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची हैं और वो दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेंगी।
बांग्लादेश में तख्तापलट, सेना ने संभाला मोर्चा
बांग्लादेश आर्मी चीफ वाकर उज जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी हालातों को ठीक करने के लिए सेना का सहयोग करें। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनेगी। शांति व्यवस्था बहाल करेंगे, सेना पर भरोसा रखें। लोग कानून को अपने हाथ पर न लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 17:43 IST