अपडेटेड 7 May 2024 at 14:11 IST
चीनी अस्पताल में Knife Attack, सरफिरे ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार; 2 की मौत 21 घायल
चीनी अस्पताल में चाकू से किए गए हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। हमला युन्नान प्रांत में किया गया। खबरों की मानें तो पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ भी लिया है।
China Hospital Knife Attack: चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान के एक अस्पताल में मंगलवार को चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। चीनी मीडिया ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है।
इससे पहले सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने दावा किया था कि युन्नान प्रांत में हुए हमले में 10 से अधिक लोग हताहत हुए। गुइझोउ प्रांत के टेलीविजन की एक ऑनलाइन पोस्ट में अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। पोस्ट में कहा गया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हमला झाओतोंग शहर के जेनशियोंग काउंटी पीपुल्स अस्पताल में हुआ।
बाद में विदेशी मीडिया ने गुइझोउ टेलीविजन के हवाले से बताया कि, "घटनास्थल के कई वीडियो में एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा [पास के] वेलनेस सेंटर में पकड़ा हुआ भी दिखाया गया है।" अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने में जुटे हैं। फिलहाल ये यह स्पष्ट नहीं है कि पकड़ा गया संदिग्ध वास्तव में हमलावर है या नहीं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राज्य मीडिया आउटलेट, द पेपर को दिए साक्षात्कार में एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थिति को बेहद खौफनाक बताया। यहां अधिकारी स्थिति का आकलन करने में जुटे हैं।
(इनपुट-पीटीआई)
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 7 May 2024 at 14:02 IST