अपडेटेड 9 January 2025 at 12:19 IST
'मैं एक फाइटर हूं, संसद महीनों से ठप्प है, इसलिए इस्तीफा...', ट्रूडो ने कनाडा PM के रूप में इस्तीफे के दौरान क्या-क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री के तौर पर जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं अपने इस्तीफे के दौरान क्या-क्या कहा।
Canadian PM Justin Trudeau Resigns: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। जस्टिन ट्रूडो ने जन संबोधन के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। 10 साल तक बतौर पीएम रहने के बाद ट्रूडो ने इस्तीफा देंगे। ट्रूडो के इस ऐलान के साथ ही कनाडा की करेंसी बढ़ गई।
वहीं दूसरी ओर जस्टिन ट्रूडो ने संबोधन के दौरान कहा, "मैं एक फाइटर हूं। मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है और सच तो यह है कि इस पर काम करने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, संसद महीनों से पंगु बनी हुई है। इसलिए आज सुबह मैंने गवर्नर-जनरल को सलाह दी कि हमें संसद का नया सत्र चाहिए। उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा।"
ट्रूडो ने दिया कनाडाई पीएम के पद से दिया इस्तीफा
उन्होंने आगे कहा कि छुट्टियों के दौरान, मुझे भी चिंतन करने का मौका मिला और मैंने अपने परिवार के साथ हमारे भविष्य के बारे में लंबी बातचीत की। मैं पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं, पार्टी एक मजबूत राष्ट्रव्यापी प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से अपने अगले नेता का चयन करेगी।
'नया PM चुनाव में अपने मूल्यों और आदर्शों को लेकर जाएगा'
जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है, और यह मेरे लिए साफ हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। एक नया प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी का नेता अगले चुनाव में अपने मूल्यों और आदर्शों को लेकर जाएगा। मैं आने वाले महीनों में इस प्रक्रिया को देखने के लिए उत्साहित हूं।"
ट्रडो से यह पूछा गया कि क्या उन्हें कोई पछतावा है? इसपर उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हम अपनी सरकारों को चुनने के तरीके को बदल पाएं, लेकिन मैं एकतरफा तरीके से, अन्य दलों के समर्थन के बिना, हमारी चुनावी प्रणाली को नहीं बदल सकता था, वह जिम्मेदार नहीं होता।"
विपक्ष पर ट्रूडो ने साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पियरे पोलीवरे, इस देश के लिए उनका दृष्टिकोण, कनाडाई लोगों के लिए सही नहीं है। जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को रोकना समझदारी नहीं है। हमें भविष्य के लिए एक महत्वाकांक्षी, आशावादी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। और पियरे पोलीवरे ऐसा नहीं कर रहे हैं।
यह रीसेट करने का समय है: जस्टिन ट्रूडो
ट्रूडो ने अपने संबोधन में आगे कहा, "यह रीसेट करने का समय है। यह समय तापमान को कम करने का है, लोगों को संसद में एक नई शुरुआत करने का है, ताकि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन जटिल समयों से निपटने में सक्षम हो सकें।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 22:12 IST