अपडेटेड 21 January 2023 at 21:54 IST
नील आर्मस्ट्रांग के साथ चांद पर जाने वाले Buzz Aldrin ने 93 की उम्र में रचाई शादी, Wife की उम्र जान हैरान रह जाएंगे
वो कहते हैं ना Age is Just a number यही बात चंद्रमा पर कदम रखने वाले दूसरे इंसान Buzz Aldrin ने सही साबित कर दी,
वो कहते हैं ना Age is Just a number । यही बात चंद्रमा पर कदम रखने वाले दूसरे इंसान Buzz Aldrin ने सही साबित कर दी, कि उम्र की कोई सीमा नहीं होती। जी हां 93 साल की उम्र में बज एल्ड्रिन ने खुद से 30 साल छोटी एन्का के साथ शादी रचाई है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को चाहते थे, दोनों की उम्र के अंतर ने सभी को चौंका दिया है। लेकिन दुनिया की परवाह न करते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
आपको बता दें बज एल्ड्रिन 1969 के ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा पर कदम रखने वाले 3 अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं। तीन सदस्यीय क्रू मेंबर्स में से बज एल्ड्रिन एकलौते जीवत मेंबर हैं।
बज एल्ड्रिन ने अपनी 63 वर्षीय पत्नी एंका फॉर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा- हम दोनों ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी रचा ली है। बज एल्ड्रिन ने आगे लिखा कि 93वें बर्थडे पर उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने लिखा- मेरा प्यार डॉ. एन्का फॉर से मैंने शादी कर ली है। हमने एक छोटे समारोह के साथ शादी की और हम भागे हुए टीजेनर्स की तरह उत्साहित हैं।
इससे पहले 3 बार कर चुके हैं शादी
बताया जा रहा है कि बज एल्ड्रिन इससे पहले भी 3 बार शादी रचा चुके हैं। ऐतिहासिक अपोलो 11 मिशन की बात की जाए तो नील आर्मस्ट्रांग चांद की सतह पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे, नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर पहुंचने के बाद करीब 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन उनके पीछे गए और चांद पर कदम रखा। वहीं तस्वीरें साझा करते ही उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला भी जारी हो गया, हजारों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया और उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें- 'चांद के बगल से आप हमें देख रहें होंगे...'Sushant Singh Rajput के Birthday पर Sara Ali Khan का भावुक पोस्ट
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 January 2023 at 21:50 IST