अपडेटेड 21 July 2024 at 14:42 IST
बांग्लादेश में कोटा पर कोहराम के बीच SC का बड़ा फैसला, घटाया सरकारी नौकरियों में आरक्षण
बांग्लादेश में कोटा पर मचे कोहराम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नैकरियों में आरक्षण घटाने का फैसला सुनाया है।
Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में कोटा पर मचे कोहराम के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नैकरियों में आरक्षण घटाने का फैसला सुनाया है। बाग्लादेश में बढ़ रही हिंसा के बीच मौत का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है। ऐसे में बांग्लादेश की सबसे ऊपरी अदालत ने रविवार को सरकारी नौकरी के आवेदकों के लिए विवादास्पद कोटा प्रणाली को वापस ले लिया।
बता दें, इसकी वजह से ही देश भर में अशांति फैली हुई है और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच घातक झड़प भी देखने को मिली। इस दौरान कई लोग मारे गए।
93 फीसदी योग्यता के आधार पर मिलेगी नौकरी
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 93% सरकारी नौकरियों को योग्यता आधारित प्रणाली के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया है। इसके अलावा बाकी 7 फीसदी 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों और अन्य कैटेगरियों के लिए छोड़ दिया गया।
शहीदों के लिए 30 फीसदी था आरक्षण
इससे पहले, बांग्लादेश के अंदर इस प्रणाली में युद्ध में मारे गए दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए 30 फीसदी सरकारी नौकरियां आरक्षित थीं। बता दें, बांग्लादेश में कई हफ्तों तक हो रहे हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई, रविवार को फैसला सुनाया है।
छात्रों का फूटा गुस्सा
आरक्षण के खिलाफ जो हफ्ते भर से प्रदर्शन जारी था, उसमें ज्यादातर छात्रों ने नेतृत्व किया। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ झड़प शुरू कर दी। पुलिस ने सड़कों और विश्वविद्यालय परिसरों में पत्थर फेंकने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियां चलाईं और धुएं के ग्रेनेड फेंके।
मेट्रो रेल को भी करना पड़ा बंद
बढ़ती हिंसा के कारण अधिकारियों को ढाका आने-जाने वाली रेलवे सेवाओं के साथ-साथ राजधानी के अंदर मेट्रो रेल को भी बंद करना पड़ा। आधिकारिक बीएसएस न्यूज एजेंसी ने बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों को विफल करने के लिए मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क बंद करने का आदेश दिया।
सैन्य बलों को किया गया तैनात
महासचिव ओबैदुल कादर ने कहा कि नागरिक प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए सेना को तैनात किया गया है। हिंसा के चश्मदीदों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने ढाका के रामपुरा इलाके में सरकारी बांग्लादेश टेलीविजन भवन की घेराबंदी कर दी और इसके अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां खड़े अनेक वाहनों को आग लगा दी। इससे वहां पत्रकारों सहित कई कर्मचारी फंस गए।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 14:27 IST