अपडेटेड 27 December 2025 at 08:21 IST

बांग्लादेश में इस्लामी गुट ने संगीत को किया हराम घोषित, रॉकस्टार जेम्स के कॉन्सर्ट में हमला, पाकिस्तानी आतिफ असलम के कार्यक्रमों को अनुमति

Rockstar James Concert attack news: बांग्लादेश के फरीदपुर में अब पॉपुलर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट हिंसा का शिकार हुआ। भीड़ ने वहां हमला कर दिया और ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बवाल के चलते कॉन्सर्ट को रद्द करना पड़ा औस सिंगर जेम्स किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले।

Bangladesh news: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात इस वक्त बेकाबू हैं। वहां हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के बाद अमृत मंडल की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस बीच अब मशहूर बांग्लादेशी रॉक गायक और गीतकार नागर बाउल जेम्स के कॉन्सर्ट में हंगामे की घटना सामने आई है। कॉन्सर्ट में घुसकर कुछ लोगों ने हमला किया, वहां तोड़फोड़ मचाई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरा का माहौल बन गया। इस दौरान सिंगर किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और कॉन्सर्ट को रद्द करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार, 26 दिसंबर को फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के मौके पर जेम्स का कॉन्सर्ट आयोजित था। इस इवेंट को लेकर तैयारियां पूरी थी। स्कूल परिसर में रात करीब 9.30 बजे कॉन्सर्ट शुरू होने वाला था। इस बीच वहां एक समूह ने हमला कर दिया।

कॉन्सर्ट में जबरन घुसने की कोशिश की, फिर…

आयोजन समिति के अनुसार, कॉन्सर्ट से एंट्री से मना किए जाने के बाद बाहरी लोगों के एक ग्रुप ने कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने कथित तौर पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए और मंच पर कब्जा करने की भी कोशिश की। फरीदपुर जिला स्कूल के छात्रों ने हमले का विरोध किया।

खबरों के अनुसार, रात करीब 10 बजे आयोजन समिति के संयोजक मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने इन कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया।

हमले में कई छात्र हुए घायल

इवेंट में प्रचार और मीडिया उपसमिति के संयोजक राजिबुल हसन खान ने एक मीडिया आउटलेट को बताया, "हमने जेम्स के संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन हमें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि हमला क्यों हुआ, इसकी वजह क्या थी या इसके पीछे कौन था।" उन्होंने आगे बताया कि घटना के दौरान ईंटों और पत्थयरों से हुए हमले में फरीदपुर जिला स्कूल के कम से कम 15 से 20 छात्र घायल हुए।

लोगों का फूटा गुस्सा

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा, "शुक्रवार, 26 दिसंबर को बांग्लादेशी रॉक की मशहूर आवाज जेम्स को फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं सालगिरह का कॉन्सर्ट था। जो एक जश्न होना चाहिए था, वह तब अफरा-तफरी में बदल गया जब एक चरमपंथी ग्रुप ने वेन्यू पर हमला किया, तोड़फोड़ की और इवेंट को कैंसिल करने पर मजबूर कर दिया। जेम्स बाल-बाल बच गए। सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं रुका; यह संस्कृति, आजाद सोच और कलात्मक आजादी पर सीधा हमला था। जब कलाकारों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ता है, तो यह सरकार की गंभीर नाकामी को दिखाता है। यूनुस सरकार ने एक बार फिर कला, संस्कृति और उन्हें जिंदा रखने वालों की रक्षा करने में अपनी नाकामी दिखाई है।"

दूसरे यूजर ने कहा, "आज फरीदपुर में मशहूर सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर एक हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया। बाद में उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत जगह छोड़ दी। कट्टरपंथी बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नाकाम देश बनाने के मिशन पर हैं।"

जेम्स ने बॉलीवुड में भी गाए हैं कई गाने 

जेम्स बांग्लादेश के मशहूर रॉक सिंगर्स एक हैं। उनका असली नाम फरहाद वहीद जेम्स है और उनको ‘नगर बाउल’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने पारंपरिक बाउल संगीत को मॉडर्न रॉक के साथ जोड़कर शहरी युवाओं में खास पहचान बनाई। 1980 के दशक में करियर की शुरुआत करने वाले नगर बाउल भारत में भी जेम्स फेमस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए, जिसमें 'गैंगस्टर' फिल्म का गाना ‘भीगी भीगी’, ‘वो लम्हे’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों में भी गाने शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के वक्त मस्जिद के अंदर बम ब्लास्ट, अब तक 5 लोगों की मौत; सीरिया पर किसने किया अटैक?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 08:21 IST