अपडेटेड 24 December 2025 at 13:01 IST
Bangladesh: कौन हैं नाजनीन मुन्नी, जिनके पीछे पड़े कट्टरपंथी? न्यूज चैनल के ऑफिस को आग लगाने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला...
Bangladesh: बांग्लादेश में कट्टरपंथी के निशाने पर मीडिया संस्थान और पत्रकार हैं। हाल ही में कई मीडिया संस्थानों के कार्यालयों में आग लगाई गई। अब एक और न्यूज चैनल को धमकी दी गई है।
Bangladesh news: इकबाल मंच के उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। वहां कट्टरपंथी बेलगाम हो गए और इस वक्त जगह-जगह अराजकता का माहौल है। इस बीच बांग्लादेश में मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को भी निशाने बनाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब बांग्लादेश की वरिष्ठ पत्रकार और एक चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी भी टारगेट पर आ गई हैं। उन्हें नौकरी से निकालने की मांग की गई है। ऐसा न करने पर चैनल के दफ्तर को आग लगाने की धमकी भी दी गई।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 दिसंबर को युवाओं का एक ग्रुप ढाका स्थित ग्लोबल टीवी के दफ्तर पहुंचा और यहां उन्होंने चैनल के एमडी अहमद हुसैन से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं ने मांग की कि चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को तुरंत नौकरी से निकाला जाए।
‘नाजनीन मुन्नी को नौकरी से नहीं निकाला तो…’
ये युवाओं एंटी डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के जुड़ा बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनकी ओर से चैनल को धमकी दी गई है कि अगर नाजमनीन मुन्नी को नौकरी से नहीं निकाला गया तो वो चैनल के ऑफिस को उसी तरह से आग लगा देंगे, जिस तरह से प्रोथोम अलो और द डेली स्टार के दफ्तरों को भी आग के हवाले किया गया।
इन चैनलों के दफ्तरों में लगाई आग
जान लें कि छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी। उस्मान को बीते दिनों गोली मारी गई थी और 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद जगह-जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आई। वहीं इस दौरान कट्टरपंथियों ने प्रोथोम अलो और द डेली स्टार के कार्यालयों में समेत कई इमारतों में आग भी लगाई थी।
दरअसल, इन युवाओं का दावा है कि नाजनीन मुन्नी, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की समर्थक हैं। हालांकि नाजनीन की ओर से इन दावों का खंडन किया है।
बता दें कि नाजनीन मुन्नी ग्लोबल टीवी बांग्लादेश में न्यूज हेड के तौर पर काम कर रही हैं। वो इस चैनल से जुलाई 2025 में ही जुड़ी हैं। इससे पहले वो DBC न्यूज में असाइनमेंट एडिटर थीं।
‘धमकी उसी पैटर्न का हिस्सा…’
बताया जा रहा है कि जब चैनल को धमकी दी गई, उस वक्त नाजनीन मुन्नी अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए चैनल को धमकी मिलने की पुष्टि की। उनका कहना है कि यह धमकी उसी पैटर्न का हिस्सा है, जिसके तहत पत्रकारों को डराया-धमकाया जा रहा है। जमुना टीवी की संपादक रुखसाना अंजुमन निकोल को भी ऐसी ही धमकी दी गई है।
दूसरी ओर एंटी डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के अध्यक्ष रिफत राशिद ने कहा है कि उनके संगठन के सदस्य बिना मंजूरी के ही चैनल को धमकाने के लिए चले गए ते। इसका समर्थन संगठन नहीं करता है। धमकी देने वाले सदस्यों को कथित तौर पर कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। उनका कहना है कि उनका संगठन पत्रकारों को डराने-धमकाने का समर्थन नहीं करता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 13:01 IST