अपडेटेड 23 December 2025 at 15:08 IST
Bangladesh Lynching: रोती बिलखती अबला मांग रही न्याय... लिंचिंग में मारे गए हिंदू युवक दीपू दास की पत्नी का भावुक VIDEO आया सामने
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर भारत में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर VHP और बजरंग दल का कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। इस बीच दीपू दास की पत्नी का एक भावुक वीडियो सामने आया है।
बांग्लादेश में एक हिंदू युवक,दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के बाद अंतरिम सरकार मोहम्मद युनूस की चौतरफा निंदा हो रही है। इस दिल दहला देने वाली हत्याकांड ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ा दी है। कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने ना सिर्फ बेरहमी से पीट-पीटकर दीपू को मार डाला, उसे एक पेड़ से बांधकर आग भी लगा दी थी।
इस घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक गुस्से हैं। भारत ने भी बांग्लादेश में हिंदूओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए घटना की निंदा की है। भीड़ ने जिस बेरहमी से दीपू दास की हत्या की इसे लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दीपू मजदूर था जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था।
मृतक दीपू दास की पत्नी का भावुक वीडियो
देश भर में गुस्से के बीच, पीड़ित की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी भावुक करने वाला है। वीडियो में दीपू की पत्नी बेसुध नजर आ रही है। जब उससे पूछा गया कि क्या वह कुछ कहना चाहती है, तो वह कुछ बोल नहीं पाती और रोने लगती है, जो उसके गहरे दुख और सदमे को दिखाता है।
भारत में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन
इस क्रूर हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के विरोध में आज, मंगलवार को नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
VHP और बजरंग दल का देश भर में विरोध प्रदर्शन
VHP और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित अत्याचारों और उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की निंदा करने के लिए उच्चायोग भवन में प्रदर्शन की घोषणा की है। कई प्रदर्शनकारी दूतावास में बैनर और तख्तियां लिए नारे लगाते दिखे। दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।
बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बांग्लादेश ने मंगलवार को भारत में अपने राजनयिक मिशनों पर हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की और नई दिल्ली और सिलीगुड़ी की घटनाओं का विरोध करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। इसमें कहा गया है, "बांग्लादेश राजनयिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ इस तरह की सोची-समझी हिंसा या धमकी की निंदा करता है, जो न केवल राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि आपसी सम्मान के सिद्धांतों और शांति और सहिष्णुता के मूल्यों को भी कमजोर करता है।
भारत ने बांग्लादेश के सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन संक्षिप्त था और इससे कोई सुरक्षा खतरा नहीं था। वहीं, बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर एक नोटिस लगा दिया गया है। नोटिस में लिखा था कि, 'कुछ जरूरी कारणों से, नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन से सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 15:08 IST