अपडेटेड 8 March 2023 at 07:27 IST

Bangladesh: ढाका में बड़ा हादसा, 7 मंजिला इमारत में ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल

एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।’’

Twitter | Image: self

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक सात मंजिला इमारत में शक्तिशाली विस्फोट में दो महिलाओं सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी।

दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि पुराने ढाका के भीड़भाड़ वाले गुलिस्तान इलाके में शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद 200 दमकलकर्मियों वाली 11 दमकल इकाइयों को मौके पर भेजा गया।

दमकल सेवा के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अब तक 16 शव मिले हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।’’

एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई। विस्फोट के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका।

स्थानीय दुकानदार सफायेत ​​हुसैन ने ‘द डेली स्टार’ अखबार को बताया, “पहले तो मुझे लगा कि यह भूकंप है। विस्फोट से पूरा सिद्दीक बाजार हिल गया।”

उन्होंने बताया, “मैंने क्षतिग्रस्त इमारत के सामने 20-25 लोगों को सड़क पर पड़े देखा। वे गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था। वे मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोग दहशत में इधर-उधर भार रहे थे।”

‘रैपिड एक्शन बटालियन’ का बम निरोधक दस्ता इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। बाद में सेना का बम निरोधक दस्ता भी इस अभियान में शामिल हो गया।

डीएमसीएच पुलिस चौकी के निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया कि कई घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 8 March 2023 at 07:12 IST