अपडेटेड 21 May 2025 at 18:51 IST
Baba Vanga: धरती पर आ रही एक और तबाही, जुलाई में इस देश में आ सकती बड़ी सुनामी- बाबा वेंगा जैसी भविष्यवाणी ने डराया
धरती पर एक और बड़ी तबाही के आने की बाबा वेंगा जैसी भविष्यवाणी हुई है। दुनिया के इस देश में इस साल के जुलाई में बड़ी सुनामी आ सकती है।
जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी, जिन्हें जापान की नई बाबा वेंगा भी कहा जाता है, की नई भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कहा है कि जुलाई 2025 में एक बड़ी आपदा आने वाली है। जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्वाणी की वजह से लोगों में डर का माहौल है और यहां घूमने की प्लानिंग कर चुके लोग अब जापान की ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं।
दरअसल, रयो तात्सुकी ने इससे जो भविष्यवाणी की थी, वो सच हुई। ऐसे में जुलाई की भविष्यवाणी ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 2011 का तोहोकू भूकंप और कुछ जाने-माने हस्तियों की मौत की भविष्यवाणी की थी। जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी का असर ट्रेवल इंडस्ट्री पर भी साफ देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे जुलाई करीब आ रहा है, बुकिंग्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी ने क्या की भविष्यवाणी?
दरअसल, जापान की नई बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि जुलाई 2025 में एक बड़ा हादसा होने वाला है। हालांकि, ये भविष्यवाणी उन्होंने हाल ही में नहीं की है। 2021 में "The Future I Saw" की एक नई एडिशन छपी थी। इसी किताब में जापान की नई बाबा वेंगा ने यह चेतावनी दी है।
उन्होंने भविष्यवाणी की है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे एक बड़ी दरार बनेगी। इसका प्रभाव इतना जबरदस्त होगा कि इससे 2011 के टोहोकू सूनामी से तीन गुना ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि जापान में समुद्र उबलेंगी।
जापान के टूरिज्म पर भविष्यवाणी का सीधा असर
जापान की नई बाब वेंगा की भविष्यवाणी का सीधा असर यहां के टूरिज्म पर देखने को मिल रहा है। भविष्यवाणी के बाद से लोग लागातर अपनी टिकट और अन्य बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। हांगकांग की ट्रेवल एजेंसी WWPKG ने पुष्टि की है कि जापान की 50 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो गई है। भविष्यवाणी की गंभीरता को देखते हुए चीन भी अलर्ट मोड में आ गया है। चीन ने अपने लोगों सेअलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 18:51 IST