अपडेटेड 25 May 2025 at 09:02 IST
'अगली बार हिम्मत की तो उम्मीद से परे...', मुस्लिम देश की धरती से ओवैसी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, कुरान का हवाला देकर क्या बोले?
ओवैसी ने कहा कि आतंकियों ने लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है।
Asaduddin Owaisi in Bahrain: पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को दुनिया के सामने बेनकाब करने की जिम्मेदारी भारत सरकार ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को सौंपी है। इनमें पक्ष-विपक्ष के कई नेता शामिल हैं, जो अलग-अलग देशों का दौरा कर पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। इसी कड़ी में एक प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा, जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। ओवैसी ने मुस्लिम देश की धरती से कहा कि आतंकी धर्म की आड़ लेकर अपनी करतूतों को सही ठहराने की कोशिश करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।
ओवैसी ने फिर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगली बार पाकिस्तान अगर दुस्साहस करेगा, तो जवाब उनकी उम्मीद से परे होगा।
ओवैसी उस डेलिगेशन का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व BJP के बैजयंत पांडा कर रहे हैं। इस डेलिगेशन में BJP सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा के अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं। यह डेलिगेशन बहरीन के अलावा सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का दौरा करेगा और पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की पोल खोलेगा।
पाकिस्तान से शुरू होता है आतंकवाद-ओवैसी
बहरीन के मनामा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है जिससे दुनिया को पता चले कि भारत पिछले कई सालों से किस खतरे का सामना कर रहा है। दुर्भाग्य से, हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। यह समस्या केवल पाकिस्तान से उत्पन्न होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता करना और प्रायोजित करना बंद नहीं करता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी।
'आतंकवाद की निंदा करता है इस्लाम'
ओवैसी ने कहा कि इन आतंकवादी संगठनों ने भारत में निर्दोष लोगों की हत्या को उचित ठहराया है और उन्होंने कुरान की आयतों को गलत संदर्भ में उद्धृत किया है। हमें इसे खत्म करना होगा। उन्होंने लोगों की हत्या को उचित ठहराने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या पूरी मानव जाति की हत्या के समान है।''
हमारे बीच राजनीतिक मतभेद, लेकिन हम सरकार के साथ- ओवैसी
उन्होंने दो टूक शब्दों में पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर भारतीय के जीवन की रक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं। इस सरकार ने बहुत स्पष्ट कर दिया है कि अगली बार जब आप (पाकिस्तान) यह दुस्साहस करेंगे, तो जवाब उनकी उम्मीद से परे होगा।
ओवैसी ने यह भी कहा कि हमारे देश में एकमत है, चाहे हम किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हों। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन जब हमारे देश की अखंडता की बात आती है, तो यह सही समय है कि हमारा पड़ोसी देश इसे समझे। उन्होंने इस दौरान बहरीन से भी अनुरोध किया कि वहां की सरकार पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में वापस लाने में हमारी मदद करेगी, क्योंकि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए किया गया है।
हमने संकल्प लिया, आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे- रेखा शर्मा
इसी डेलिगेशन का हिस्सा राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि इस बार हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चलेंगे। खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे। हमने संकल्प लिया है कि अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 09:01 IST