अपडेटेड 19 December 2025 at 12:38 IST
Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से फिर कांपा अफगानिस्तान, दहशत में घरों से निकले लोग; जानें कितनी तीव्रता से डोली धरती
अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
भारत के पड़ोसी मूल्क अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के जोरदार झटकों से धरती डोल उठी। डरे-सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किमी की कम गहराई पर था, जिससे आफ्टरशॉक्स की संभावना बढ़ गई। हालांकि, फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी नही हैं।
अफगानिस्तान में फिर डोली धरती
अफगानिस्तान में बार-बार भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में है। इससे पहले 15 दिसंबर को भी हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी गहराई 22 किमी थी। कम गहराई वाले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं।क्योंकि कम गहराई वाले भूकंपों से निकलने वाली भूकंपीय तरंगों को सतह तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है। इससे इमारतों को ज्यादा नुकसान हो सकता है और लोग भी हताहत हो सकते हैं।
हिंदू कुश क्षेत्र क्यों आता है बार-बार भूकंप?
अफगानिस्ता का हिंदू कुश क्षेत्र अत्यधिक सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है। यही वजह है कि यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। बीते 4 नवंबर को उत्तरी अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आया था। उस भूकंप में कम से कम 27 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे। इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में 22 किमी की गहराई पर 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 12:06 IST