अपडेटेड 12 October 2025 at 08:10 IST

आधी रात फिर तबाह हुआ पाकिस्तान... अफगानिस्तान ने लिया हमले का बदला, PAK सेना की चौकियों को बर्बाद कर तालिबान ने दी धमकी

Afghanistan-Pakistan News: तालिबान ने अपने बयान में ये भी दावा किया है कि अफगानिस्तान नेशनल इस्लामिक आर्मी द्वारा डूरंड रेखा के पार किए हमलों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है।

Afghanistan-Pakistan News | Image: X

Afghanistan-Pakistan News: अफगानिस्तान में तालिबान फोर्स ने शनिवार रात को डूरंड रेखा (पाकिस्तान-अफगान सीमा) पर पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमले कर दिए। अफगान तालिबान ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से उनकी जमीन पर किए गए हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई करते हुए उनकी चौकियों पर हमले शुरू किए हैं। 

तालिबान ने अपने बयान में ये भी दावा किया है कि अफगानिस्तान नेशनल इस्लामिक आर्मी द्वारा डूरंड रेखा के पार किए हमलों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान पर हमले को लेकर तालिबान का बयान

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़्वारिज्मी ने अफगान न्यूज को बताया कि पाकिस्तानी हमले के खिलाफ उनका ये ऑपरेशन खत्म हुआ। अफगानिस्तान ने डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों के खिलाफ एक सफल जवाबी अभियान चलाया। यह अभियान पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान की संप्रभुता के बार-बार उल्लंघन और उनकी जमीन पर हवाई हमलों के जवाब में चलाया गया। यह अभियान लगभग आधी रात को खत्म हुआ। 

इतना ही नहीं, तालिबान ने आगे धमकी भी दी है। उसने बयान में कहा कि अगर पाकिस्तानी पक्ष फिर से अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करता है, तो उनके सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए तैयार हैं और निर्णायक जवाब देंगे।

अफगानिस्तान ने लिया पाकिस्तानी हमले का बदला

टोलो न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने उन चौकियों पर हमले किए हैं, जहां से उनकी सीमा में ड्रोन दागे गए थे। वहीं पाक सेना की मदद करने वाले प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया है। अफगानिस्तान के कुनार, नंगरहार और नूरिस्तान प्रांतों से कई सीमा चौकियों पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले का असर अफगान नागरिकों पर भी पड़ा जिन्हें घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

गौरतलब है कि पहले पाकिस्तान ने गुरुवार रात को अफगानिस्तान के काबुल और पक्तिका में एयर स्ट्राइक की थी। तभी तालिबान ने साफ कह दिया था कि ये उनके देश की संप्रभुता का उल्लंघन है और वह इसका बदला जरूर लेगा। इसी के चलते अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी हमला किया गया।

ये भी पढ़ेंः ख्वाजा आसिफ की चेतावनी, फिर देर रात पाकिस्तान ने काबुल पर कर दी एयरस्ट्राइक, तालिबानी विदेश मंत्री के भारत दौरे से बौखलाया PAK?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 08:10 IST