अपडेटेड 13 June 2024 at 10:12 IST
'जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई', अग्निकांड में जांच के आदेश; विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना
Kuwait के अमीर ने अधिकारियों को भीषण आग की जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की बात कही
Kuwait Fire Tragedy: कुवैत के मंगाफ शहर में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग से 40 भारतीय मजदूरों की हर कोई स्तब्ध है। बुधवार (12 जुलाई) को 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, जिसकी चपेट में आकर अबतक 49 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हो गई है। इसमें ज्यादा मजदूर केरल और तमिलनाडु के बताए जा रहे हैं।
दर्दनाक हादसा छह मंजिला इमारत के किचन में आग लगने की वजह से हुई। जिस वक्त आग लगी, तब बिल्डिंग में एक ही कंपनी के 200 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण तब हुई, जब वह सोए हुए थे।
अग्निकांड में जांच के आदेश
कुवैत में हुए इस हादसे को लेकर वहां की सरकार गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रहा है। कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल सबाह ने आग की घटना की जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही अल-मंगफ इमारत के मालिक तथा चौकीदार को पकड़ने के निर्देश भी जारी किए। कुवैत टाइम्स ने अल सबाह के हवाले से कहा, ‘‘आज जो हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का नतीजा है।’’
वहीं, कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने भी अधिकारियों को भीषण आग की जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने की बात कही।
PM मोदी ने की समीक्षा बैठक
कुवैत हादसे की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार भी एक्शन मोड में है। एक ओर तो विदेश राज्य मंत्री को कुवैत रवाना किया गया। दूसरी ओर मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक की। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया।
कुवैत जा रहे विदेश राज्य मंत्री
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैत के लिए रवाना होने से पहले एक बयान भी दिया। उन्होंने कहा, "हमने कल शाम पीएम के साथ बैठक की। वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी। स्थिति यह है कि पीड़ित ज्यादातर लोग जल गए हैं और कुछ शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।"
उन्होंने बताया, "पीड़ितों की पहचान के लिए एक DNA टेस्ट किया जा रहा है। जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा और उनके शवों को वापस वायुसेना के प्लेन से लाया जाएगा। हमारे पास कल रात के जो ताजा आंकड़े हैं, हताहतों की संख्या लगभग 48-49 है, इनमें से 42 या 43 भारतीय लोग हैं।"
इसके अलावा अग्निकांड को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैती विदेश मंत्री से बात की है और हादसे का जायजा भी लिया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 07:51 IST