अपडेटेड 20 February 2024 at 22:56 IST

दिवंगत एलेक्सी नवलनी की मां की पुतिन से अपील, 'बेटे का शव सौंपें'

जेल में संदिग्ध हालत में जान गंवाने वाले रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मां ने राष्ट्रपति व्लादिमीर से उनके बेटे का शव सौंपने की अपील की है।

Alexey Navalny speaks during a rally in Moscow. | Image: AP

Late Alexei Navalny's mother appeals to Putin, 'Hand over her son's body': रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मां ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हस्तक्षेप करने और उनके बेटे का शव उन्हें सौंपने की अपील की।

दिवंगत एलेक्सी नवलनी की मां ल्यूडमिला नवलनाया का मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उस आर्कटिक क्षेत्र में नजर आ रही हैं, जहां उनके बेटे नवलनी की मौत हुई थी। वो शनिवार से अपने बेटे का शव प्राप्त करने की कोशिश कर रही हैं। 

नवलनी की मां ने वीडियो में कहा कि पांचवें दिन भी वो अपने बेटे का शव नहीं देख पाईं हैंं। वो उन्हें ये भी नहीं बता रहे कि मेरे बेटे के शव को कहां रखा गया है। नवलनी की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नवलनाया ने कहा-

मैं व्लादिमीर पुतिन आपसे अपील करती हूं। इस मामले का समाधान केवल आप कर सकते हैं। मुझे अपने बेटे का शव देखने दें। मेरी मांग है कि शव तत्काल मुझे दिया जाए, ताकि मैं उसे सम्मान के साथ दफना सकूं।

नवलनी के टीम मेंबर्स के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने कहा कि नवलनी की मौत का कारण अभी भी अज्ञात है और प्रारंभिक जांच जारी रहने के कारण अगले दो हफ्ते तक शव नहीं दिया जा सकता।

ये भी पढे़ं- हैरान कर देगा ये मामला! महिला ने 17 बार किया प्रेग्नेंट होने का ड्रामा, कमाए लाखों रुपये और फिर…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 22:56 IST