अपडेटेड 22 March 2024 at 16:17 IST
भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर बोले PM मोदी- ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान है
PM Modi का प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। टोबगे ने उन्हें कहा, 'स्वागत है मेरे बड़े भाई।'
PM Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे के लिए भूटान में हैं। भूटान की राजधानी थींपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत हुआ। भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से पीएम मोदी ने मुलाकात की।
वहीं इससे पहले पीएम मोदी का प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। टोबगे ने उन्हें कहा, 'स्वागत है मेरे बड़े भाई।' इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान भूटान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि ये उनका नहीं 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।
‘सही दिशा में आगे बढ़ रहे दोनों देश’
भूटान में पीएम मोदी ने कहा, "आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। हर अवार्ड अपने आप में विशेष होता है, लेकिन जब किसी अन्य देश से अवार्ड मिलता है, तो भरोसा मजबूत होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि ये सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भूटान की इस महान भूमि पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से ये सम्मान नम्रता से स्वीकार करता हूं और इस सम्मान के लिए आप सभी का हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं।"
दोनों देशों के संबंधों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत और भूटान के संबंध जितने प्राचीन हैं, उतने ही नवीन और सामयिक भी हैं। 2014 में जब मैं भारत का प्रधानमंत्री बना, तो मेरी पहली विदेश यात्रा के रूप में मेरा भूटान आना स्वाभाविक था। 10 वर्ष पहले भूटान द्वारा किए गए उस स्वागत और गर्मजोशी ने प्रधानमंत्री के रूप में मेरी कर्तव्य यात्रा की शुरुआत को यादगार बना दिया था।"
‘हर कदम पर आपके साथ खड़ा है भारत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे हैं। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य तय किया है, वहीं भूटान ने 2034 तक High Income देश बनने का लक्ष्य रखा है। आपके इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए BB यानी Brand Bhutan और Bhutan Believe दोनों को सफल बनाने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 16:05 IST