अपडेटेड 9 July 2024 at 10:37 IST

ब्‍लैक ड्रेस, गले में स्‍कार्फ...कौन है ये महिला जो पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात में साये की तरह दिखी

प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को पीएम मोदी भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

PM Modi & President Putin | Image: PTI

PM Modi Meets Putin: प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को पीएम मोदी भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मोदी मास्को में भारतीय प्रवासियों के दल को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात को PM मोदी का अपने सरकारी आवास नोवो-ओगरियोवो पर गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के इस प्राइवेट डिनर के दौरान एक महिला भी नजर आईं। ये महिला हर वक्त पीएम मोदी-पुतिन के साथ साए की तरह साथ-साथ दिखी। तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं ब्‍लैक ड्रेस और गले में स्‍कार्फ लगाए इस  खूबसूरत महिला के बारे में।


रूसी राष्ट्रपति के आवास पर हुई इस अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंन कहा, मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है। आपके अपने विचार हैं। आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हित में परिणाम प्राप्त करने में सक्षम हैं। बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अपनी-अपनी मातृभाषा में ही एक दूसरे से बात करना पसंद करते हैं।

नोवो-ओगरियोवो पर मोदी-पुतिन की प्राइवेट डिनर
 

नोवो-ओगरियोवो पर प्राइवेट डिनर के दौरान राष्ट्रपति पुतिन मोदी से रूसी भाषा में ही बात कर रहे थे तो मोदी भी उनको  मातृभाषा हिंदी में ही जवाब दे रहे थे। ऐसे में राष्ट्रध्यक्षों को एक दूसरे की बात समझाने के लिए दोनों ही देशों की तरफ से द्विभाषिये ( दो भाषाओं की समझ रखने और ट्रांसलेट करने वाला शख्स) रखे गए थे और ये महिला उनमें से एक है।

 ब्‍लैक ड्रेस में नजर आ रही महिला कौन है?

 

इस महिला को रूस की तरफ से दोनों राष्ट्रध्यक्षों की भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए रखा गया था। ब्‍लैक ड्रेस, गले में स्‍कार्फ लगाए दोनों नेताओं के बीच बैठी यह महिला राष्ट्रपति पुतिन की बातों का रूसी भाषा से हिन्दी में ट्रांललेट कर पीएम मोदी को बता रही थी।  रूसी राष्ट्रपति के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान यह महिला और भारत की तरफ से गए ट्रांसलेटर भी मौजूद रहे।

पुतिन ने की मोदी की जमकर तारीफ
 

मॉस्को के बाहर सरकारी आवास पर चाय के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच अनौपचारिक बैठक के दौरान मोदी ने अपने देश में हुए हालिया चुनावों को याद करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया है। इस पर पुतिन ने कहा, आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं।
 

यह भी पढ़ें: भारत-रूस के बीच मजबूत संबंधों से दोनों देशों को बहुत लाभ होगा: PM मोदी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 10:26 IST