अपडेटेड 27 May 2025 at 10:43 IST
पानी के लिए तरसने के बाद घुटनों पर आए शहबाज शरीफ, ईरान में गिड़गिड़ाते हुए बोले- भारत से सभी मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार
ईरान से शहबाज शरीफ को खाली हाथ लौटना पड़ा, जिसके बाद अब पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई है। पाकिस्तानी पीएम ने कहा है कि भारत के साथ सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
India-Pakistan Conflict: पानी के लिए तरसने के बाद अब पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आने लगी है। वह समझ रहा है कि भारत से उलझने का क्या परिणाम होगा। यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क अब बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगा है। ईरान गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ कश्मीर से लेकर जल बंटवारे और व्यापार समेत सभी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं।
भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद अब भले ही शहबाज शरीफ के तेवर नरम पड़ गए हो। लेकिन भारत की ओर से भी उसे बार-बार साफ कर दिया गया है कि अब पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को लेकर होगी।
तुर्की के बाद ईरान पहुंचे थे शहबाज शरीफ
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले से ही बदहाल पाकिस्तान की हालत और खस्ता हो गई है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को तो कड़ा सबक सिखाया ही। साथ ही आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित करने के अलावा और भी कई कड़े फैसले लिए। इसके बाद अब शहबाज शरीफ भारत से मुद्दे सुलझाने के लिए दुनियाभर में घूमते फिर रहे हैं। पहले तुर्की और फिर वो ईरान पहुंचे। इसके अलावा शहबाज शरीफ अजरबैजान और ताजिकिस्तान भी जाएंगे।
अब भारत से बातचीत की लगा रहे गुहार
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हाल ही में ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे, जहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। ईरान ने उनके दौरे को लेकर जो बयान जारी किया, उसमें कही भी भारत का जिक्र नहीं था, जो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। इसके बाद अब शहबाज शरीफ की अक्ल ठिकाने आने लगी है। यही वजह से है कि वह शांति की दुहाई दे रहे हैं और भारत से बातचीत की गुहार लगा रहे हैं।
तेहरान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शरीफ ने कहा कि हमारा देश कश्मीर, जल बंटवारे और व्यापार समेत "दीर्घकालिक समस्याओं" का "समाधान खोजने" के लिए भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि कहा कि हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हम शांति चाहते हैं, और हम बातचीत के जरिए क्षेत्र में शांति के लिए काम करेंगे और अपने लंबित मुद्दों का समाधान करेंगे।
इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यह भी बोले कि अगर वे शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो हम दिखा देंगे कि हम सचमुच, गंभीरता और ईमानदारी से ऐसा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर भारत आक्रामक बने रहना चुनता हैं तो हम भी अपने क्षेत्र की रक्षा करेंगे, जैसा हमने कुछ दिन पहले किया।
पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ PoK पर होगी- पीएम मोदी
पाकिस्तान भले ही शांति की दुहाई देकर बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा हो, लेकिन भारत उसके असली चेहरे को बहुत अच्छे से जानता है। उसने कई बार पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। यही वजह है कि भारत की ओर से उसे अब साफ कर दिया कि पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।
22 मई को राजस्थान के बीकानेर में PM मोदी ने भारत के रुख को साफ कर दिया था। उन्होंने पड़ोसी मुल्क से किसी भी प्रकार की बातचीत या व्यापार को खारिज करते हुए कहा था कि अब केवल PoK पर ही चर्चा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 10:36 IST