अपडेटेड 12 May 2025 at 10:15 IST
इधर भारत में खुश सीमा हैदर, उधर पाकिस्तान में बहन का रो रोकर बुरा हाल, PM मोदी और CM Yogi से लगाई गुहार, बोलीं- गुलाम हैदर तुम्हें...
भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालातों के बीच सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रो-रोकर पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं।
Seema Hider Sister: 'हमारी मदद करो, हम बेबस हैं...' भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालातों के बीच सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रो-रोकर पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी बड़ी बहन सीमा हैदर को भी वापस अपने मुल्क बुलाया है।
दरअसल, गुलाम हैदर (सीमा का पाकिस्तानी पति) के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर रोते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने बुर्का पहना हुआ है। वो सीमा हैदर से अपील करते हुए कह रही हैं कि वो वापस पाकिस्तान आ जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई कि जब वीजा पर गए लोगों को अपने मुल्क भेजा जा सकता है तो सीमा को क्यों नहीं।
रो-रोकर क्या बोलीं सीमा हैदर की बहन?
रीमा ने रोते हुए वीडियो में कहा, 'मैं सीमा को बोलना चाहती हूं कि सीमा तुमने कभी हमसे (अपने परिजनों से) प्यार किया है तो वापस घर आ जाओ। मेरी बात मानों, तुम्हें कोई नहीं मारेगा। तुम देख रही हो ना दूसरे मुल्क के लोगों को अपने मुल्क भेजा जा रहा है। फिर तुम्हें भेजा जा रहा है तो तुम वापस क्यों नहीं आना चाहती हो? सीमा वापस आ जाओ, तुम्हारे बच्चों की जान वहां (भारत में) खतरे में है। तुम आओगी तो तुम्हें यहां (PAK) कोई कुछ नहीं बोलेगा। तुम हैदर भाई की बीवी हो। उनके बच्चों की मां हो। वो तुम्हें माफ कर देंगे। अपने बच्चों का सोचो।'
सीमा-गुलाम का तलाक नहीं हुआ- रीमा
रीमा आगे कहती हैं कि झूठ बोला गया है कि सीमा और गुलाम का तलाक हो गया है। उनका तलाक नहीं हुआ है। सीमा पिता के साथ भी नहीं रहती थीं। सीमा किराए पर रहती थीं जिसका किराया गुलाम भरा करते थे।
सीमा हैदर की बहन ने PM-CM से लगाई गुहार
रीमा ने आगे गुहार लगाते हुए कहा, 'मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें। अगर आप वीजा पर पहुंचे लोगों को अपने मुल्क रवाना कर सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं भेज सकते। वहां तो सीमा के रिश्तेदार भी नहीं है। उसके चार मासूम बच्चे हैं। वो अवैध तरीके से उन्हें यहां से ले गई है। सीमा आज भी हैदर भाई की बीवी है। दोनों का कोई तालाक नहीं हुआ है। बस झूठ बोलते हैं कि इनका तलाक हो गया है। सीमा को झूठ बोलना सिखाया जाता है। सीमा को वहां डराया जाता है कि अगर तुम वहां जाओगी तो तु्म्हें मार दिया जाएगा। मुझे पता है सीमा इसलिए डरती है क्योंकि उसने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। ये उसने खुद नहीं लगाए उससे एपी सिंह (सीमा के वकील) ने लगवाए थे। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से अनुरोध करती हूं कि हमारी मदद कीजिए। हम बेबस हैं।'
भारत में अवैध तरीके से रह रही सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर की छोटी बहन का वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है जब भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सीमा हैदर साल 2023 में उस समय चर्चा में आई थी जब वह पाकिस्तान छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थीं। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थीं। इसके बाद नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ उनकी पत्नी बनकर उन्हीं के साथ रहने लगीं। अब सचिन मीणा से उनकी एक बेटी है।
यह भी पढ़ें: 'दोनों पड़ोसियों को...', भारत-पाकिस्तान तनाव पर आया बांग्लादेश का रिएक्शन, सीजफायर को लेकर मोहम्मद यूनुस का बड़ा बयान
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 10:15 IST