अपडेटेड 4 May 2025 at 16:11 IST

ये हैं पाकिस्तान के शेर... पत्रकार ने पूछा सवाल भारत हमला करेगा तो क्या करोगे? पाक सांसद बोले- मैं तो इंग्लैंड भाग जाउंगा

पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर भारत ने जंग का ऐलान कर पाकिस्तान पर हमला बोला तो 'मैं तो इंग्लैंड भाग जाउंगा।'

ये हैं पाकिस्तान के शेर... पत्रकार ने पूछा सवाल भारत हमला करेगा तो क्या करोगे? पाक सांसद बोले - मैं तो लंदन भाग जाउंगा | Image: X- Video Grab

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों पर हुए बर्बरतापूर्ण हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी का माहौल है। इस बार भारत पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। क्योंकि भारत ने पहलगाम हमले के बाद ही पाकिस्तान को लेकर कड़े निर्णय लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं इस बीच पाकिस्तान में भारत की गतिविधियों को लेकर खौफ भर गया है। इस बीच पाकिस्तान के एक सांसद शेर अफजल खान से जब रिपोर्टर ने पूछा कि अगर भारत ने हमला कर दिया तो आप क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान ने जो जवाब दिया है उसको सुनकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर भारत ने जंग का ऐलान कर पाकिस्तान पर हमला बोल दिया तो 'मैं तो इंग्लैंड भाग जाउंगा' पाकिस्तानी सांसद का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं।


पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि पाकिस्तानी राजनेता भी अपनी सेना पर भरोसा नहीं करते। इसी वीडियो में एक पत्रकार ने शेर अफजल खान से पूछा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कहां संयम बरतना चाहिए? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मोदी मेरे खाला (मौसी) के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?'

 


जानिए कौन हैं शेर अफजल खान?

शेर अफजल खान, जो कभी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) से जुड़े हुए थे, हाल के समय में पार्टी की नीतियों और नेतृत्व की खुलकर आलोचना करने लगे थे। इस आलोचना से नाराज होकर इमरान खान ने उन्हें पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया। इसके बाद शेर अफजल खान ने एक बेतुका और विवादास्पद बयान दिया, जिसने राजनीतिक हलकों और जनता में खलबली मचा दी। उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वाले नेता देश की सुरक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी संभालने लायक हैं?

 

नाम शेर अफजल खान काम गीदड़ों…

पाकिस्तानी नेता उनके ऑर्मी चीफ और उनके आतंकी संगठन भले ही भारत के खिलाफ युद्ध को लेकर बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हों लेकिन पाकिस्तान असेंबली के एक सांसद ने उनकी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। इमरान खान की पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर पाकिस्तानी असेंबली में पहुंचे सांसद शेर अफजल खान ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब अपने नाम के मुताबिक भी नहीं दे पाए। नाम तो शेर…. लेकिन काम गीदड़ों वाला। उन्होंने पत्रकार के सवाल भारत हमला कर देगा तो आप क्या करेंगे? के जवाब में शायद ही कोई जन प्रतिनिधि ऐसा जवाब देगा। पाकिस्तानी सांसद ने पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो इंग्लैंड भाग जाउंगा'


भारत ने पाकिस्‍तान पर लगाए कड़े प्रतिबंध

भारत ने हाल ही में एक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और कई कठोर प्रतिबंधों की घोषणा की है। इन प्रतिबंधों में पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात पर प्रतिबंध लगाना, पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर रुकने से रोकना और भारत में पाकिस्तानी डाक और पार्सल के प्रवेश पर पाबंदी शामिल हैं। यह कदम पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि इन प्रतिबंधों से उसकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है और उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि को भी काफी नुकसान हुआ है।
आदतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्‍तान।

यह भी पढेंः जंग हुई तो मैं भाग जाऊंगा...भारत से डरा पाक सांसद, बता दिया सच- VIDEO

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 16:11 IST