अपडेटेड 2 July 2024 at 15:05 IST
आतंक के पनाहगार पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ एक्शन, पाक सेना ने कमांडर समेत 9 को किया ढेर
आतंक के साये में पलने वाले देश पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में दो अभियानों के तहत प्रतिबंधित संगठन के दो प्रमुख कमांडर समेत 9 आतंकवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया की ओर से ये जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार ये अभियान लक्की मरवात और खैबर जिलों में चलाए गए। खैबर जिले की तिराह घाटी में ऑपरेशन के दौरान 7 आतंकवादी मारे गए, जिनमें कमांडर नजीब उर्फ अब्दुर रहमान और अशफाक उर्फ मुआयविया भी शामिल था।
आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में मिले हथियार
लक्की मरवात में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक परिसर को निशाना बनाकर दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के काफिलों पर हमलों सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण वांछित थे। आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
भारत-पाक में कैदियों और मछुआरों की लिस्ट एक्सचेंज
भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद असैन्य कैदियों और मछुआरों की सूचियों का सोमवार को आदान-प्रदान किया। भारत के निरंतर प्रयासों की बदौलत 2014 से 2,639 भारतीय मछुआरों और 71 असैन्य कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया गया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कैदियों को राजनयिक मदद मुहैया करने से संबंधित 2008 के द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत, ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को किया जाता है। बयान में कहा गया, "भारत और पाकिस्तान ने सोमवार को नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक माध्यम से एक-दूसरे की हिरासत में बंद असैन्य कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया।"
भारत ने अपनी हिरासत में बंद 366 असैन्य कैदियों और 86 मछुआरों के नाम साझा किए हैं जो पाकिस्तानी हैं या जिनके पाकिस्तानी होने का अनुमान है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसी प्रकार पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में बंद 43 असैन्य कैदियों और 211 मछुआरों के नाम साझा किए हैं जो भारतीय हैं या जिनके भारतीय होने की संभावना है।
(इनपुट भाषा)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 09:46 IST