अपडेटेड 28 July 2025 at 18:08 IST
Pakistan: इस्लामाबाद में इस जानवर के 1000 किलो मांस जब्त होने से हड़कंप, विदेशी रेस्टोरेंट के लिए होनी थी सप्लाई
पाकिस्तान के एक फार्महाउस से 1000 किलोग्राम गधे का मांस जब्त किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद खाद्य प्राधिकरण (IFA) ने तरनोल में एक फार्महाउस से लगभग 1,000 किलोग्राम गधे का मांस जब्त किया। छापेमारी के दौरान 50 से ज्यादा जिंदा गधे भी जब्त किए गए।
पाकिस्तान में अवैध व्यापार को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान के एक फार्महाउस से 1000 किलोग्राम गधे का मांस जब्त किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद खाद्य प्राधिकरण (IFA) ने तरनोल में एक फार्महाउस से लगभग 1,000 किलोग्राम गधे का मांस जब्त किया। छापेमारी के दौरान 50 से ज्यादा जिंदा गधे भी जब्त किए गए और एक विदेशी नागरिक को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि मांस बरामद होने के बाद विदेशी नागरिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह मांस विदेशी रेस्टोरेंट और लोगों को सप्लाई करने के लिए तैयार किया जा रहा था।
फॉर्महाउस से गधे का 1000 किलो मांस जब्त
प्रवक्ता ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि गधे का मांस कहां पहुंचाया जा रहा था। सप्लाई चैन में शामिल स्थानीय सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है। मामले की कई पहलुओं से जांच की जा रही है।"
हालांकि, खाद्य प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह मांस विदेशियों के लिए था। उन्होंने बताया कि मौके पर मिली पैकेजिंग बहुत ही रिफाइन थी, जिससे पता चलता है कि इसे निर्यात के लिए तैयार किया गया होगा। उन्होंने बताया कि वहां 50 से ज्यादा जिंदा गधे थे, इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता कि वे कभी-कभी मर जाने वाले गधों का मांस बेच रहे थे।
विदेशी नागरिक संचालित गधे के मांस का धंधा
शुरुआती जांच के अनुसार, यह व्यवसाय एक विदेशी नागरिक संचालित कर रहा था जो लंबे समय से इस इलाके में रह रहा था। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि फार्महाउस ऐसी किसी गतिविधि के लिए रजिस्टर्ड नहीं था। इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी फूड सेफ्टी एक्ट, 2021 की धारा 11 (कानून के खिलाफ खाना बेचना), 12 (घटिया या गलत ब्रांड वाला खाना), 13 (असुरक्षित खाना) और 14 (खाने के लिए अस्वच्छ या गंदा स्थान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार, घटनास्थल पर 1,000 किलोग्राम गधे का मांस पाया गया।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान चीन को गधे की खाल और मांस का निर्यात करता है। पाकिस्तान सबसे अधिक संख्या में गधे रखने वाले देशों में अपना स्थान बनाए हुए है, तथा इथियोपिया और सूडान से थोड़ा पीछे है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में मंहगाई देखी गई है और गधों की कीमतें 0.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई हैं।
चीन को गधे सप्लाई करता है पाकिस्तान
इसमें कहा गया है, "चीन के साथ अपनी निकटता और घनिष्ठ राजनयिक संबंधों के कारण पाकिस्तान इस मांग को बढ़ावा देने में विशेष रुचि रखता है।"
गधों को पाकिस्तान के लिए एक "आर्थिक संपत्ति" बताते हुए, पाकिस्तानी अखबार ने बताया कि इस साल की शुरुआत में अप्रैल में, पाकिस्तान के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने एक चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी, जिसने पाकिस्तान में गधा फार्म बनाने में रुचि दिखाई थी। मंत्री ने इस पहल का स्वागत तो किया, लेकिन साथ ही कहा कि किसी भी औपचारिक समझौते में पाकिस्तान की स्थानीय गधा आबादी की रक्षा होनी चाहिए।
पाकिस्तान में पशुओं के खिलाफ अपराध पर मामूसी सजा
पाकिस्तान में पशु कल्याण और व्यापार को अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित करने वाले कानून और नियम मौजूद हैं। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1890, पशुओं को पीटने, उनसे अत्यधिक काम करवाने या उन्हें अनावश्यक पीड़ा पहुंचाने पर प्रतिबंध लगाता है। हालांकि, डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक औपनिवेशिक काल का कानून है जिसमें न्यूनतम दंड का प्रावधान है, और इसमें अपराध के आधार पर 50 से 100 पाकिस्तानी रुपये का मामूली जुर्माना और एक या दो महीने की कैद का प्रावधान है।
इसके बावजूद, पिछले साल नवंबर में चीन के लियाओचेंग में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय गधा इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी अधिकारियों ने पड़ोसी देश की सहायता से गधा इंडस्ट्री और पशुपालन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने की इस्लामाबाद की क्षमता पर प्रकाश डाला था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 18:08 IST