अपडेटेड 29 November 2025 at 07:07 IST
Pakistan: पाकिस्तानी सेना का खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया ऑपरेशन, तहरीक-ए-तालिबान के 22 आतंकियों को किया ढेर
पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया ऑपरेशन के तहत तहरीक-ए-तालिबान के 22 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सेना द्वारा एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने इसकी पुष्टी की है। यह ऑपरेशन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में हुआ।
पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग ने कहा कि पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम 22 TTP आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर घेर लिया। दोनों और से भारी गोलीबारी में आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
पाकिस्तानी सेना का खुफिया ऑपरेशन
सेना की ओर से बताया गया कि इलाके में मौजूद आतंकवादियों को खत्म करने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह पक्का करने के लिए कि कही आतंकी छिपकर बैठे नहीं हो तलाशी अभियान चल रहा है। यह अभियान बुधवार से ही उत्तर पश्चिमी प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में उस सूचना के आधार पर चलाया गया कि वहां 'फितना अल-खवारिज' से जुड़े आतंकवादी मौजूद हैं।
खैबर पख्तूनख्वा में TTP के 22 आतंकी मारे गए
बता दें कि अफगान सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा में पिछले कुछ सालों से आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है। TTP और अन्य उग्रवादी संगठन लगातार सुरक्षा बलों के काफिलों, चौकियों पर घात लगाकर हमले कर रहे हैं। पुलिस और सरकारी अधिकारियों की हत्याएं और अपहरण की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 07:07 IST