अपडेटेड 20 April 2025 at 20:45 IST

पाक आर्मी चीफ के 'हिंदुओं से अलग' वाले बयान के बाद में हिंदू मंत्री पर अटैक, शहबाज सरकार ने दिया जांच का आदेश

पाकिस्तान के आर्मी चीफ के हिंदुओं से अलग वाले बयान के बाद अब वहां के एक हिंदू मंत्री पर हमला हुआ। शहबाज सरकार ने जांच का आदेश दिया।

पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हमला। | Image: AP

पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के हम हिंदुओं से अलग हैं वाले बयान के बाद हिंदू मंत्री खील दास कोहिस्तानी पर हमले की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सिंध में प्रदर्शनकारियों ने हिंदू राज्य मंत्री पर हमला किया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मामले की जांच का आदेश दिया है। हमले में हिंदू मंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री खेल दास कोहिस्तानी पर सिंध के थट्टा जिले से गुजरते समय टमाटर और आलू से हमला किया गया। यह विरोध प्रदर्शन कथित तौर पर क्षेत्र में सरकार की सिंचाई नहर परियोजनाओं को लेकर बढ़ते जनाक्रोश से जुड़ा था। कोहिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की संघीय कैबिनेट में सेवारत हैं।

पीएम शहबाज ने की फोन पर बात

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन किया और उन्हें घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है। घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।" सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्योरा मांगा और संघीय आंतरिक सचिव से रिपोर्ट मांगी। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इसकी कड़ी निंदा की। बता दें, ये घटना हाल ही में पाक आर्मी चीफ की ओर से दिए गए बयान के बाद आई है।

क्या था पाक आर्मी चीफ का बयान?

पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान के पूर्वजों ने सिखाया है कि वे हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं, जिसके कारण दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई थी। असीम मुनीर ने बुधवार को अपने संबोधन के दौरान कहा, "आपको अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी बतानी चाहिए ताकि वे पाकिस्तान की कहानी न भूलें। हमारे पूर्वजों का मानना ​​था कि हम हर संभव तरीके से हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं और हमारे विचार अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है, जो रखी गई, दो राष्ट्रों की नींव है।"

असीम मुनीर ने प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान हर संभव पहलू में भिन्न हैं, जिसमें धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार और महत्वाकांक्षाएं शामिल हैं, जो द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को मजबूत करता है जिसके कारण 1947 में पाकिस्तान का निर्माण हुआ।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या के बाद एक्शन में आया अमेरिका, अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उठाया ये कदम

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 20:45 IST