अपडेटेड 16 November 2024 at 13:25 IST

पाकिस्तान में खुलेआम कसरत करते दिखा 26/11 का मास्टरमाइंड, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक बेनकाब

Champions Trophy Pakistan: एक वीडियो सामने आया है जिसमें 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है।

पाकिस्तान में आजाद घूम रहा 26/11 हमले का मास्टरमाइंड | Image: PTI

Mumbai Attacks Mastermind In Pakistan: अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। वो भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा है कि प्लीज हमारे यहां ये टूर्नामेंट खेलने आ जाओ। एक तरफ तो पाक दुनिया के सामने ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसका मुल्क अब पहले जैसा नहीं रहा। अब पाकिस्तान में खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसने पाक को बेनकाब कर दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। यही नहीं वो खुलेआम कसरत भी कर रहा है।

पाकिस्तान में घूम रहा 26/11 का मास्टरमाइंड

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 3 मिनट और 9 सेकेंड की इस वीडियो में जकी उर रहमान लखवी एक फिटनेस इवेंट में भाग लेते हुए दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान ने ये दावा किया था कि आतंकी लखवी 2021 से जेल में बंद है और सजा काट रहा है, लेकिन असल में ये पाकिस्तान में आराम से मजा काट रहा है।

वीडियो में लखवी एक फिटनेस इवेंट में भाग लेते दिखा। कार्यक्रम के होस्ट ने लखवी की पहचान छिपाई और उसे अबु वासी के नाम से बुलाया। वीडियो में दिखा कि 22/11 का मास्टरमाइंड जिम कर रहा है और होस्ट ने कहा कि मैंने पहले कभी नहीं देखा कि 63 साल की उम्र में कोई इतना फिट कैसे रह सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये वही लखवी है जिसे भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका ने भी आतंकी घोषित कर चुके हैं।

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खतरे से खाली नहीं

बता दें कि कुछ ही महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। भारत ने तो अपना पक्ष साफ कर दिया है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया जाए क्योंकि टीम इंडिया किसी कीमत पर पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या बाकी देश भी पाकिस्तान में सुरक्षित हैं? जब मुंबई हमले का मास्टरमाइंड नाम बदलकर आराम की जिंदगी जी रहा है और वहां की सरकार चुप है तो ऐसे में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होना खतरे से खाली नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, अश्विन-सरफराज को जगह नहीं, किसे चुना?


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 November 2024 at 13:25 IST