अपडेटेड 23 April 2025 at 11:33 IST
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले की आवाज दुनिया में गूंजी तो थर-थर कांपने लगा पाकिस्तान, झाड़ा पल्ला, रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने हमले से कनेक्शन होने का इंकार तो किया ही, लेकिन उलटा भारत पर ही अशांति फैलाने का आरोप लगा दिया।
Pakistan Reacted on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर का पहलगाम उस वक्त आतंकी हमले से दहल उठा जब पर्यटक बैसरन घाटी (मिनी स्विट्जरलैंड) में वादियों का लुत्फ उठा रहे थे। यहां सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों द्वारा बेगुनाहों की हत्या से देशभर में लोगों का खून खौल उठा है। ऐसे में इस हमले को लेकर शक की सूई सीधे पाकिस्तान की ओर जा रही है। इन सबके बीच, पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर करीब 2.30 बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना की वर्दी पहने 2 से 3 आतंकी बैसरन इलाके में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अचानक गोलियां चलाने लगे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोलियों से भून डाला। आतंकी हमले में मरने वालों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। जबकि घूमने गए अन्य पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आतंकी हमले में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आतंकी हमले से पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया है। बुधवार को पड़ोसी देश ने हमले से कनेक्शन होने का इंकार तो किया। लेकिन, इसके साथ भारत पर ही अशांति फैलाने का आरोप लगा दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि पहलगाम आतंकी हमले से उनके देश का कोई-लेना नहीं है। उन्होंने कहा,'इससे (पहलगाम आतंकी हमला) पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। इस हमले के पीछे भारत के ही लोग शामिल हैं। वहां के तमाम राज्य ने सरकार के खिलाफ बगावत की है। नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं।'
भारत सरकार लोगों के हक मार रही- पाक
उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार लोगों के हक मार रही है। उनका शोषण कर रही है। यही वजह है कि लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं। मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। विशेषकर नागरिकों पर इस प्रकार के हमले नहीं होने चाहिए।'
चर्चा में पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बयान
इस कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर का वो बयान चर्चा में आ गया है जिसमें उन्होंने कश्मीर को अपने मुल्क की जीवन रेखा बताया था। उन्होंने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि ये हमारी नस थी, है और रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम भारत के कब्जे के खिलाफ अपने कश्मीरी भाईयों को उनकी इस लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही बुलाई आपात बैठक; NSA अजित डोभाल ने दी ब्रीफिंग
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 11:33 IST