अपडेटेड 8 October 2025 at 12:19 IST

'जंग हुई तो अल्लाह पहले से बड़ी फतेह देगा', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत संग फिर युद्ध की जताई आशंका, दी गीदड़भभकी

Khwaja Asif statement: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका जताई और कहा कि इस बार अगर युद्ध की नौबत आई, तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा।

Pakistan’s Defense Minister, Khwaja Asif | Image: X

India Pakistan news: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया। बावजूद इसके पड़ोसी मुल्क सुधरने का नाम नहीं लेता। पाकिस्तान की ओर से बार-बार युद्ध की गीदड़भभकी दी जा रही है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका अभी भी बनी हुई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार जंग हुई तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री लगातार युद्ध की धमकियां दे रहे हैं। 2 दिन पहले ही एक बयान में ख्वाजा आसिफ ने कहा था, "अगर जंग होती है तो भारत अपने ही प्लेन के मलबे तले दब जाएगा।"

'भारत से लड़ाई में हम एकजुट' 

अब उन्होंने फिर ऐसा ही बयान दिया है। ख्वाजा आसिफ ने समा न्यूज से बात करते हुए कहा, "इतिहास इस बात का गवाह है कि भारत कभी एकजुट नहीं रहा... औरंगजेब के शासनकाल को छोड़कर। वह कभी भी एक मुल्क नहीं रहा। एक टाइम आया था जब 540 रियासतें थीं। हमने तो मुल्क बनाया है, अल्लाह के नाम पर बनाया है। घर में हम बहस करते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन भारत से लड़ाई में हम एकजुट हो जाते हैं।"

युद्ध की आशंका पर क्या बोले ख्वाजा आसिफ? 

वे आगे कहते हैं, "मैं तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन युद्ध का खतरा वाकई में हैं और मैं इससे इनकार नहीं करता। अगर युद्ध की नौबत आई, तो अल्लाह हमें पहले से ज्यादा बड़ी फतेह देगा।"

भारत की PAK को चेतावनी

ख्वाजा आसिफ के बयान से तो ऐसी ही लग रहा है कि पाकिस्तान में भारत के हमले की आशंका को लेकर डर का माहौल है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसे नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखनी है तो उसे आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर क्रीक को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस करने की कोशिश की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: अब कनाडा के PM ने मिलाए ट्रंप के सुर में सुर, भारत-PAK सीजफायर के झूठे दावे को ठहराया सही, कहा- आप बदलाव लाने वाले राष्ट्रपति

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 12:18 IST