अपडेटेड 18 October 2025 at 10:24 IST

भारत-अफगानिस्तान की नजदीकी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर, कहा- पाक छोड़कर बाहर निकले सभी अफगानी

ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों को अपने वतन लौटना होगा।

Pakistan’s Defense Minister, Khwaja Asif | Image: X

Pakistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर है। दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति बनने के बावजूद पाक अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया। पाकिस्तान पर आरोप है कि उसने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमला बोला। इन सबके बीच, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जहर उगला है। उन्होंने कहा कि हमारी धरती सिर्फ 25 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए है। 

ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों को अपने वतन लौटना होगा। अफगानिस्तान के साथ पहले जैसे संबंध अब कायम नहीं रहेंगे।

हमारी धरती सिर्फ पाकिस्तानियों के लिए- ख्वाजा आसिफ 

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अब काबुल की अपनी सरकार और व्यवस्था है। ऐसे में पाकिस्तान की जमीन और संसाधन 25 करोड़ पाकिस्तानियों के हैं। विदेशी शरणार्थियों की वजह से स्थानीय सुरक्षा और संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान काफी समय तक धैर्य बनाए रहा, लेकिन अफगान की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

सीजफायर बढ़ाकर की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव के बीच 48 घंटे का युद्ध विराम घोषित किया गया था। इसके बाद में बातचीत हुई। लेकिन तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक का आरोप लगाया। तालिबान के मुताबिक, पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए। इसे लेकर तालिबानी अधिकारियों ने कहा कि दोनों देश के बीच समझौता टूट गया है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत ने दोनों देशों के बीच शांति प्रयासों को झटका दे दिया है।

ख्वाजा आसिफ ने किया दावा

वहीं ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान को सीमा पार से होने वाली आतंकवादी घटनाओं के संबंध में कई नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने 836 विरोध पत्र और 13 डेमार्श (démarches) भेजने का हवाला दिया जो कि सीमा पार आतंकवाद से संबंधित है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी प्रतिनिधिमंडल काबुल नहीं जाएगा और कोई प्रोटेस्ट नोट और शांति की अपील नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां भी आतंकवाद पल रहा है उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

'भारत की गोद में जा बैठे काबुल के शासक'

इस बीच ख्वाजा आसिफ ने भारत को भी घसीटा। उन्होंने कहा कि तालिबानी सरकार भारत की तरफ से काम कर रही है और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि काबुल के शासक भारत की गोद में जा बैठे हैं। वह कभी हमारी हिफाजत में रहा करते थे। अगर अफगानिस्तान सीमा पर उकसावे की कोई भी गतिविधि करता है तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर कब किया हमला?

बता दें कि पाकिस्तान ने जब हमला किया गया उसी दिन तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत के एक हफ्ते के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे थे। हमले के बाद मुत्तकी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अफगानियों के हौसलों को नहीं आजमाना चाहिए। अफगानिस्तान से उलझने से पहले अमेरिका, रूस और नाटो का अंजाम देख लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की एयरस्ट्राइक, अफगानिस्तान के क्रिकेटरों पर दागे बम; 3 खिलाड़ियों की मौत से टूटे राशिद खान

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 10:24 IST