अपडेटेड 3 September 2025 at 07:24 IST
Pakistan: क्वेटा में BNP की रैली में फिदायीन हमला, भीषण विस्फोट में 14 लोगों की मौत; हजारों की भीड़ में सुसाइड बॉम्बर ने किया धमाका
क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की रैली में भीषण विस्फोट हुआ है। इस फिदायीन हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण धमाका हुआ है। बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) की रैली को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह एक फिदायीन हमला था, जो हजारों की भीड़ में किया गया था।
मंगलवार रात को क्वेटा के शाहवानी स्टेडियम में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) की रैली के दौरान एक भीषण विस्फोट हुआ। इस धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में जिनमें पूर्व विधायक अहमद नवाज और नेता मूसा बलोच भी शामिल हैं। यह हमला अख्तर मेंगल को निशाना बनाकर किया गया था, मगर वो बाल-बाल बच गए।
BNP नेता को निशाने बनाकर किया गया धमाका
बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हमला बीएनपी नेता अख्तर मेंगल और उनके काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि,अख्तर मेंगल इस हमले में सुरक्षित बच गए।
धमाके में बाल-बाल बचे अख्तर मेंगल
अख्तर मेंगल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा वो बाल-बाल बच गए। मगर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, आपकी दुआओं और संदेशों के लिए धन्यवाद। अल्हम्दुलिल्लाह, मैं सुरक्षित हूं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मौत से बहुत दुखी हूं। लगभग 15 लोग शहीद हो गए हैं और कई घायल हुए हैं। उन्होंने मेरा साथ दिया और हमारे लिए अपनी जान दे दी। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवारों को धैर्य प्रदान करे। यह मुझ पर एक कर्ज है, और मैं इसे जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प के साथ निभाऊंगा।
CM ने दिए घटना के जांच के आदेश
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, यह धमाका शाहवानी स्टेडियम के पास सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद हुआ। बीएनपी नेता अख्तर मेंगल को निशाने बनाते हुए सुसाइड बॉम्बर ने अचानक बटन दबाकर हजारों की भीड़ में धमाका कर दिया। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 07:24 IST