अपडेटेड 5 October 2025 at 07:46 IST
'इतिहास-भूगोल बदल देंगे', राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, मुनीर की सेना बोली- अब भारत से युद्ध हुआ तो विनाश...
Pakistan Army on Rajnath Singh warning: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने पाकिस्तान को दुस्साहस करने पर नक्शे से मिटाने की चेतावनी दी है। इन चेतावनियों पर पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया आई। बयान में कहा गया कि अगर शत्रुता का नया दौर शुरू होता है, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा।
India-Pakistan news: भारत की चेतावनी से पाकिस्तान खौफ में हैं। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने पड़ोसी मुल्क को अब कोई दुस्साहस न करने के लिए चेताया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर इस बार 'पाकिस्तान को नक्खे से मिटा देंगे'। इस बयान पर अब पाकिस्तान की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। PAK सेना ने बयानबाजी पर गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अब दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो विनाशकारी साबित होगा।
राजनाथ सिंह- सेना प्रमुखों ने दी PAK को कड़ी चेतावनी
विजयादशमी (2 अक्टूबर) के दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से कोई दुस्साहस करने की कोशिश की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। ऐसा ही बयान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने दिया था। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान को भूगोल में अपनी जगह बनाई रखनी है, तो उसे अब आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करना होगा।
पाकिस्तानी सेना ने बयान को बताया ‘भड़काऊ’
भारत की ओर से दी गई इन चेतावनियों को पाकिस्तानी सेना ने भड़काऊ माना। एक बयान जारी कर पाक सेना ने कहा कि ये गैर-जिम्मेदाराना बयान आक्रामकता के लिए मनमाने बहाने गढ़ने के नए प्रयास का संकेत देते हैं। इतना ही नहीं बयान में ये भी कहा गया कि दशकों से भारत ने विक्टिम कार्ड खेलने और पाकिस्तान को नकारात्मक रूप से चित्रित कर लाभ उठाया है।
‘पीछे नहीं हटेगा पाकिस्तान’
बयान में पाक आर्मी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री और उसके सेना और वायु सेना प्रमुखों के अत्यधिक भड़काऊ बयानों को देखते हुए हम आगाह करते हैं कि भविष्य में होने वाला संघर्ष विनाशकारी तबाही का कारण बन सकता है। अगर शत्रुता का एक नया दौर शुरू होता है, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट या संयम के, दृढ़ता से जवाब देंगे।
पाकिस्तानी सेना ने आगे कहा कि जो लोग एक न्यू नॉर्मल स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया का एक न्यू नॉर्मल स्थापित कर दिया है, जो त्वरित, निर्णायक और विनाशकारी होगा। बेवजह की धमकियों और बेतहाशा आक्रमण का सामना करते हुए, पाकिस्तान की जनता और सशस्त्र बलों में दुश्मन के इलाके के हर कोने तक लड़ाई लड़ने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है। इस बार हम भौगोलिक प्रतिरक्षा के मिथक को चकनाचूर कर देंगे और भारतीय क्षेत्र के सबसे दूरदराज के इलाकों तक पहुंच जाएंगे।
बयान में कहा कि जहां तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बात है, भारत को यह जान लेना चाहिए कि अगर ऐसी स्थिति आती है, तो यह मिटना दोनों पक्षों को होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 07:25 IST