अपडेटेड 31 December 2025 at 09:33 IST

मुल्ला मुनीर ने सगे भाई को बना लिया समधी, गुपचुप तरीके से कराई बेटी की शादी, चचरे भाई से हुआ महनूर मुनीर का निकाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनिर की तीसरी बेटी महनूर की शादी 26 दिसंबर को उनके भतीजे अब्दुल रहमान से रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर्स में गोपनीय रूप से हुई। समारोह में राष्ट्रपति जरदारी, पीएम शहबाज शरीफ सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

चचरे भाई से हुआ मुल्ला मुनीर की बेटी का निकाह | Image: Republic

Asim Munir Daughter Wedding : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल सैयद असीम मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी महनूर मुनीर का निकाह अपने भतीजे अब्दुर रहमान से करा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 दिसंबर, 2025 को यह शादी रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर्स के पास जनरल मुनीर के निवास स्थान पर हुई।

मुल्ला मुनीर को अपनी जान का खतरा सता रहा है। इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते यह आयोजन बेहद गोपनीय और कम प्रचार वाला रखा गया। महनूर मुनीर के निकाह की अभी तक कोई आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं हुई है।

आसिम मुनीर की चार बेटियां

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की चार बेटियां हैं और 26 दिसंबर को आयोजित यह समारोह उनकी तीसरी बेटी की शादी का था। सुरक्षा कारणों से शादी को निजी तौर पर और जनता की नजरों से दूर रखा गया, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक और सैन्य हस्तियां शामिल हुईं।

कौन है आसिम मुनीर का दामाद?

असीम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह अपने भतीजे अब्दुर रहमान से कराया है। दूल्हा अब्दुर रहमान, जनरल मुनीर के सगे भाई कासिम मुनीर का बेटे है। रहमान पहले पाकिस्तान आर्मी में कैप्टन रह चुका है, बाद में सिविल सर्विसेज जॉइन की और वर्तमान में आर्मी ऑफिसर्स के लिए आरक्षित कोटे के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत है।

400 मेहमान हुए शामिल

खबरों के अनुसार, इस शादी में लगभग 400 मेहमान शामिल हुए, जिनमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, ISI के प्रमुख, कई सेवारत और सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जिनमें पूर्व सेना प्रमुख भी शामिल थे। सुरक्षा चिंताओं के कारण शादी को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया गया और यह पूरी तरह निजी रखी गई।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand के चमोली में बड़ा हादसा, THDC सुरंग में दो ट्रेनों की टक्कर, 60 मजदूर घायल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 09:32 IST