अपडेटेड 1 May 2025 at 07:53 IST
हमले के डर से खौफ में पाकिस्तान, आर्मी चीफ असीम मुनीर के भागने के बाद शहबाज शरीफ ने ISI चीफ को बनाया NSA
अप्रैल 2022 में मोईद यूसुफ के बाद से पाकिस्तान में कोई NSA नहीं था। असीम मलिक पहले से ही ISI चीफ हैं। उनको सितंबर 2024 में ISI चीफ बनाया गया था।
Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान हर पल डर के साए में जी रहा है। उसे खौफ है कि भारत किसी भी समय अटैक कर सकता है। भारत के हमले के डर से पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। बढ़ते तनाव के बीच पाक ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त कर दिया है।
अप्रैल 2022 में मोईद यूसुफ के बाद से पाकिस्तान में कोई NSA नहीं था। असीम मलिक पहले से ही ISI चीफ हैं। उनको सितंबर 2024 में ISI चीफ बनाया गया था। ऐसे में अब उन्हें दो जिम्मेदारियां निभानी होगी।
असीम मलिक की नियुक्ति का आदेश जारी
असीम मलिक को NSA की ये जिम्मेदारी 'अतिरिक्त प्रभार' के तौर पर दी गई है। उनकी नियुक्ति का औपचारिक आदेश भी जारी कर हो गया है। मलिक की NSA के तौर पर नियुक्ति ऐसे समय पर हुई, जब पाकिस्तान खौफ में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ बैठकें और सेना को खुली छूट दिए जाने से पाकिस्तान की सेना और वहां की सरकार दोनों को भारत की ओर से हमले का डर सता रहा है।
पाकिस्तान को हमले का डर
खौफ का आलम ये है कि पाक की रातों की नींद ही उड़ गई। तभी तो देर रात दो-दो बजे तक पाकिस्तान के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह रहे हैं कि भारत उस पर हमला करने वाला है। मंगलवार (29 अप्रैल) को देर रात 2 बजे पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इस दौरान पड़ोसी मुल्क के नेताओं की ओर से गीदड़भभकी देते हुए यह भी कहा जा रहा है कि अगर भारत ने कोई कदम उठाया, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।
भारत ने बंद किया पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस
पहलगाम हमले के बाद भारत एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले भी ले रहा है। सिंधु नदी का पानी रोकने के बाद बुधवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी। भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई फ्लाइट इंडियन जोन में आती है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: Pahalgam हमले के बाद किन-किन देशों ने फोन कर दिया साथ? विदेश मंत्री जयशंकर ने कुवैत के मंत्री को क्यों दिया धन्यवाद
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 07:07 IST