अपडेटेड 28 April 2025 at 18:38 IST

युद्ध की धमकी देने वाली पाकिस्तान सेना में खलबली, पहले आर्मी चीफ मुनीर ने परिवार को भगाया, अब 500 सैनिकों का सामूहिक इस्तीफा

पहलगाम हमले के बाद युद्ध की धमकी देने वाली पाकिस्तान सेना में खलबली मची हुई है। पहले आर्मी चीफ मुनीर ने परिवार को भगाया और अब 500 सैनिकों ने इस्तीफा दिया।

पाकिस्तानी सेना के 500 जवानों ने दिया इस्तीफा। | Image: PTI

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना में हलचल तेज हो गई है। युद्ध की धमकी देने वाली पाकिस्तानी सेना के जवानों का सामूहिक इस्तीफा सामने आया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना के 500 जवानों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। खबर ये भी है कि युद्ध के डर से पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने तो अपने परिवार को पहले ही पाकिस्तान से बाहर सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। वहीं दरिया में भारतीयों का खून बहाने की गीदड़ भभकी देने वाले बिलावल भुट्टों ने भी अपने परिवार को पाकिस्तान से बाहर भेज दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेशों, मानसिक थकान और पारिवारिक दबाव के चलते 100 से अधिक सैन्य अधिकारियों और 500 से ज्यादा सैनिकों ने इस्तीफा दिया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने पाक सेना मुख्यालय को पत्र लिखकर स्थिति पर चिंता जताई है।

पाकिस्तानी सेना मुख्यालय ने इस्तीफा लेने से किया इनकार

वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर हालात को देखते हुए, पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय ने सभी इस्तीफे को मंजूर करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी सेना मुख्यालय का कहना है कि देश इस समय संकट में है। ऐसे में इन इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं मुख्यालय की ओर से इस्तीफों की संख्या सार्वजनिक करने से भी मना कर दिया गया है। पाकिस्तान में इस वक्त हालात कैसे हैं, ये साफ जाहिर है।

असीम मुनीर ने भी अपने परिवार को बाहर भेजा

पाकिस्तान में इस बात का खौफ भर गया है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि भारत ने उरी हमले के बाद जिस तरह से बालाकोट एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया था, ये पूरी दुनिया से छिपा नहीं है। बालाकोट एयर स्ट्राइक का भय आज भी पाकिस्तानी नागरिकों में भरा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना का मनोबल भी गिर गया और पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर सहित कई अधिकारियों ने अपने परिवार के नागरिकों को भारतीय हमले से बचाने के लिए युद्ध शुरू होने से पहले ही विदेश भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों ने अपने परिवार को प्राइवेट जेट के जरिए ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है। 

मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो का परिवार भी देश छोड़कर भागा

भारत के सिंधु जल संधि समझौते के सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों में हलचल मच गई थी। वो ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि सिंधु जल संधि तोड़ने का मतलब है पाकिस्तान दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएगा। वहीं इस बीच पोलिटिकल स्टंट लेने के चक्कर में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी देते हुए ये बयान दिया था कि अगर पाकिस्तान का पानी रोका गया तो भारत में खून की नदियां बहेंगी। बिलावल की इस धमकी के एक दिन बाद ही ये खबर भी सामने आ गई कि बिलावल भुट्टो के परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो आज रविवार (27 अप्रैल, 2025) की सुबह पाकिस्तान छोड़कर कनाडा के लिए रवाना हो गए। 
 

इसे भी पढ़ें: 'माफी मांगने के अल्फाज नहीं, क्या कहता उन छोटे बच्चों को जिन्होंने अपने वालिद को खून में...', सदन में बोले CM उमर अब्दुल्ला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 April 2025 at 16:54 IST