अपडेटेड 7 May 2025 at 15:55 IST

Operation Sindoor: सड़क से संसद तक, फौज से फकीर तक...ऑपरेशन सिंदूर से शहबाज की उड़ी नींद, अब कैसे हैं पाकिस्तान के हालात?

भारत के प्रचंड प्रहार के बाद पूरा पाकिस्तान दहल उठा है। आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी पड़ी है। सड़क से संसद तक, फौज से फकीर तक...हर कोई सदमे में है।

Operation Sindoor: सड़क से संसद तक, फौज से फकीर तक...ऑपरेशन सिंदूर से शहबाज की उड़ी नींद, अब कैसे हैं पाकिस्तान के हालात? | Image: AP

भारत के प्रचंड प्रहार के बाद पूरा पाकिस्तान दहल उठा है। आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ी पड़ी है। सड़क से संसद तक, फौज से फकीर तक...हर कोई सदमे में है। पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष भारतीयों के हमले के बाद ये स्ट्राइक तय थी। पहलगाम में कायराना हरकत के बाद से पाकिस्तान गला फाड़-फाड़कर कहता रहा कि वो तैयार बैठा है। भारत को अब चौंकाने का मौका नहीं मिलेगा। पाकिस्तान लगातार भारत पर परमाणु हमले की धमकी दे रहा था, लेकिन जब भारत ने हमला बोला, तो पाकिस्तान की हवाइयां उड़ गईं। पाकिस्तान की जमीन हिल गई और आसमान कांप उठा।

आसमान से कहर बरपा, कुछ मिनटों के भीतर 24 मिसाइलें दागी गईं और पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंक के 9 अड्डे मिट्टी में मिल गए। भारत के इस किलर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की रूह को हिला कर रख दिया है। भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। लश्कर, जैश और हिजबुल के हेडक्वार्टर में अब सिर्फ राख और मलबा रह गया है।

टारगेट सेट कर तबाह किए ठिकाने

भारत के हमले के बाद जनरल मुनीर ने आधी रात पीएम शहबाज को नींद से जगाया और फोन पर बताया भारत ने करारा एक्शन किया है। भारत के प्रहार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। अस्पतालों में भगदड़, स्ट्रेचर पर घायलों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पाकिस्तानी सेना के पीआरओ ने घबराकर आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। भारत के वार के बाद पाकिस्तान की सियासत और फौज दोनों बौखला गए हैं। इसके बाद पाकिस्तानी सरकार को कई आपातकालीन कदम उठाने पड़े हैं। इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई हवाई अड्डों पर ऑपरेशन सस्पेंड किया गया।

हमले के बाद पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ?

  • पाकिस्तान में स्कूल बंद
  • एयरस्पेस 48 घंटे के लिए सील
  • मस्जिदों से घरों में रहने की अपील
  • मुरीदके में घर खाली
  • मुजफ्फराबाद में तैनात पाक फौज

शहबाज ने NSC की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

भारतीय एक्शन के बाद से अब खुंखार आतंकी मसूद अजहर कांप रहा है। मसूद के घर के 14 आतंकी भारतीय एक्शन से जहन्नुम पहुंच चुके हैं और अब खानदान में अकेले पड़ा अजहर खुद दुआ कर रहा है कि काश वो भी इस हमले में मारा जाता। अजहर मसूद के खानदान के 14 आतंकी मारे गए हैं और अब अजहर मसूद खानदान में अकेला बचा है।  

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कार्रवाई नहीं ये एक संदेश है कि आतंक का अंजाम अब सिर्फ और सिर्फ विनाश है और पाकिस्तान को ये विनाश राख का ढेर दिखा रहा है। भारत तैयार है, सतर्क है, अगर दुश्मन ने फिर से हिमाकत की, तो अगली बार उसका नाम-ओ-निशान तक नहीं बचेगा।

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की बेटी, दीदी, जीजा सब खत्म; 14 मौतों से बौखलाया आतंकी बोला- 'मैं भी मर जाता तो अच्छा होता'
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:55 IST