अपडेटेड 18 January 2026 at 08:20 IST

Pakistan : कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, कम से कम 3 लोगों की मौत, दर्जनों दुकानें जलकर राख

Pakistan News : पाकिस्तान के कराची में शनिवार रात बहुमंजिला गुल प्लाजा में भीषण आग लगी। कपड़े और घरेलू सामानों से तेजी से फैली आग में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई और करीब 1 दर्जन घायल हुए।

Pakistan News : पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल गुल प्लाजा में लगी भीषण आग ने कम से कम तीन लोगों की जान ले ली। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग ने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस और बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें रात करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचीं। यह हादसा एमए जिन्ना रोड पर स्थित गुल प्लाजा में हुआ, जो एक प्रमुख थोक बाजार है। यहां घरेलू सजावट की वस्तुएं, कपड़े, खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें हैं। तेजी से फैलने वाली आग की मुख्य वजह कपड़ों और घरेलू सामानों का होना बताया जा रहा है।

अपनी दुकानें बंद कर रहे थे दुकानदार

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के समय ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे थे या बंद करके जा चुके थे। अगर ये हादसा दिन में होता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। एक दुकानदार मोहम्मद अहसान ने बताया, "मैं ग्राहकों को बता रहा था कि दुकान बंद हो रही है, तभी गेट नंबर पांच पर आग लगती दिखी। हमने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू नहीं पा सके और जल्द ही पूरी इमारत में आग फैल गई।"

आग इतनी तेजी से फैली कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी चुनौतियां आईं। फायर ब्रिगेड ने कई दमकल गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर भेजीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी हुई और पानी की कमी भी रही, हालांकि अधिकारियों ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।

कराची में ऐसी घटनाएं आम

यह घटना उस समय हुई है जब पिछले दिन ही कराची पोर्ट ट्रस्ट में बैटरी से भरे कंटेनरों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था। कराची में ऐसी आग की घटनाएं आम हैं, क्योंकि ज्यादातर इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम और बचाव उपकरणों की कमी होती है।

प्रशासन ने आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद जांच शुरू करने का ऐलान किया है। इस हादसे से प्रभावित व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय नेता और अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: फिर चिढ़ बैठे Donald Trump, ब्रिटेन, डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी सहित 8 देशों पर लगाया 10% टैरिफ, बढ़ाकर 25% करने की दी धमकी

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 08:20 IST