अपडेटेड 8 May 2025 at 16:19 IST
BIG BREAKING: 'जल्द से जल्द लाहौर छोड़ दें या अपनी जान बचाएं...', अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
Lahore News : लाहौर और उसके आस-पास संभावित ड्रोन हमले और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की रिपोर्टों के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
America issued advisory : भारत और पाकिस्तान के बीच पल-पल बदलते हालात को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों सुरक्षा चेतावनी जारी ही है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत लाहौर खाली करने के लिए कहा है। लाहौर और उसके आस-पास के इलाकों में संभावित ड्रोन हमले और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की खबरों के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (US Consulate General) ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों (Consulate Personnel) को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागिरकों को सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र से निकलने के लिए कहा है। अगर वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षित स्थानों पर ही रहने के सलाह दी है।
अमेरिकी नागरिकों के लिए सलाह
अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश करने को कहा है। ऐसी निकासी योजनाएं बनाएं जो अमेरिकी सरकार की सहायता पर निर्भर न हों। यात्रा दस्तावेज सुरक्षित रखने और अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखने के लिए कहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू करदी है।
U.S. Embassy इस्लामाबाद, पाकिस्तान
- +(92) (51) 201-4000
- ACSIslamabad@state.gov
- https://pk.usembassy.gov/
U.S. Consulate General पेशावर
- +(92)(91) 526 8800
- ACSIslamabad@state.gov
- https://pk.usembassy.gov/
U.S. Consulate General, कराची
- +(92)(21) 3527 5000
- ACSKarachi@state.gov
- https://pk.usembassy.gov/
U.S. Consulate General, लाहौर
- +(92)(42) 3603 4000
- ACSLahore@state.gov
- https://pk.usembassy.gov/
U.S. Department of State – Consular Affairs
- +(1) 888-407-4747 or +(1) 202-501-4444
इसके अलावा स्टेट ट्रैवल एडवाइजरी विभाग की समीक्षा करने के साथ ही नियमित और सुरक्षा अपडेट प्राप्त करने के लिए Traveler Enrollment Program (STEP) में नामांकन करने के लिए कहा गया है। आपको बतादें कि भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान के 6 शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को नाकाम कर दिए हैं। भारत के ड्रोन को पाक एयर डिफेंस सिस्टम नहीं रोक पा रहे हैं। भारत के पलटवार में पाक एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ है। भारत ने आधा दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले किए हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 15:49 IST