अपडेटेड 11 March 2025 at 17:52 IST
Train Hijack: क्या है BLA? जिसने पाकिस्तान में किया ट्रेन को हाईजैक, क्या है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मांग
एक तरफ पाकिस्तान सरकार पहले ही BLA को आतंकी संगठन घोषित कर चुकी है, दूसरी ओर यह संगठन पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करता है।
Train Hijack in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई और फिर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए BLA ने इसे 'रणनीतिक हमला' बताया और पाकिस्तान सेना को चेतावनी दी कि अगर सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। एक तरफ पाकिस्तान सरकार पहले ही BLA को आतंकी संगठन घोषित कर चुकी है दूसरी ओर यह संगठन बलूच राष्ट्रवाद को बढ़ावा देता है और पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करता है।
पाकिस्तान सरकार ने घोषित किया आतंकवादी संगठन
पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकवादी हमले करने और सेना के लिए दिक्कते पैदा करने वाले संगठनों में से एक माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA खास कर पाकिस्तान के सरकारी प्रतिष्ठानों समेत पाक सेना और चीनी निवेश परियोजनाओं में अड़चन डालता है। इसलिए पाकिस्तान सरकार ने इसे एक आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।
पाकिस्तान में BLA ने कैसे हाईजैक की ट्रेन ?
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और पाकिस्तानी सेना आमने-सामने आ चुकी हैं। इस लड़ाई में पाकिस्तानी सेना के 6 जवानों के मारे जाने की भी सूचना मिल रही है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया है, जिसमें 400 के करीब यात्री सवार थे। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने इन लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने सेना के तकरीबन 100 जवानों को बंधक बना लिया है।
हालांकि ट्रेन से कुछ यात्रियों को छोड़ा गया है, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने फिलहाल उस इलाके को घेर रखा है, जहां ट्रेन को हाईजैक किया गया है। खुफिया रिपोर्ट की माने तो, वहां सैनिकों को बचाने के लिए एयरस्ट्राइक की तैयारी है, लेकिन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने धमकाते हुए इसे रोकने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सेना ने कोई कार्रवाई की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
जाफर एक्सप्रेस सुरंग में जाते ही हाईजैक
क्वेटा और पेशावर के बीच तकरीबन 5 महीने पहले ही ट्रेन शुरू हुई थी। पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यहां परिचालन बंद किया था, जो अक्टूबर 2024 में बहाल हुआ। जाफर एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 400 यात्रियों को लेकर सुबह 9 बजे के करीब क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने ट्रेन पर गोलीबारी की और उसके बाद जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोका और उस पर कब्जा कर लिया। इस हमले के दौरान ट्रेन के पायलट को गोली लगी और कुछ अन्य लोग भी घायल बताए जाते हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 17:32 IST