अपडेटेड 28 December 2025 at 14:45 IST

PoK में आतंक की लगेगी पाठशाला! नए साल पर आतंकियों को ट्रेनिंग देगा जैश-ए-मोहम्मद, 7 दिन का ये है पूरा शेड्यूल

जैश-ए-मोहम्मद 1 जनवरी, 2026 से मीरपुर, PoK में 7 दिन का 'दौरा तरबिया' ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज करेगा। आतंकी संगठनों ने PoK में अपनी महिला विंग को भी एक्टिव कर दिया है।

नए साल पर आतंकियों को ट्रैनिंग देगा जैश-ए-मोहम्मद | Image: AP/X

पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में अपने पैर तेजी से फैला रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि नए साल पर यहां आतंकियों की पाठशाला लगेगी। आतंकियों को ट्रेनिंग देने खुद जैश-ए-मोहम्मद पहुंचेगा। एक दो दिन नहीं बल्कि 7 दिनों तक PoK में बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने की योजना है। आतंकियों की ट्रेनिंग कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी सामने आया है।

जैश-ए-मोहम्मद 1 जनवरी, 2026 से मीरपुर, PoK में 7 दिन का 'दौरा तरबिया' ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज करेगा। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) पाकिस्तान के साथ-साथ PoK में भी अपनी गतिविधियों को और तेज करने की फिराक में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद नए साल 2026 के लिए बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है। इस कैंप में आतंकियों को ब्रेनवॉश करने और आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।

बहावलपुर रैली में जैश के टॉप लीडर्स का जमावड़ा

हाल ही में बहावलपुर में जैश के आतंकियों की बड़ी मीटिंग हुई थी, जहां टॉप लीडर्स जैसे अब्दुर रऊफ, रिजवान हनीफ और अबू मूसा ने शिरकत की। इस दौरान आतंकवादियों की बहुत बड़ी भीड़ भी जमा हुई थी। लश्कर-ए-तैयबा ने PoK में अपनी महिला विंग को भी एक्टिव कर दिया है। इसी मीटिंग में मीरपुर कैंप की रूपरेखा तैयार की गई।

जैश की महिला विंग भी एक्टिव मोड में

जैश-ए-मोहम्मद बीते कुछ दिनों से गढ़ी हबीबुल्लाह और बालाकोट जैसे इलाकों में भी अपनी पब्लिक रैलियां बढ़ा दी हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भर्ती किया जा सके। कई छोटे बच्चे भी उनके ट्रेनिंग कैंप में एक्टिव रूप से हिस्सा ले रहे हैं। जैश ने पब्लिकली मान लिया है कि कश्मीर टाइगर्स उनका फ्रंट है। संगठन ने एक महिला विंग गठित की है, जिसकी अगुवाई सरगना मसूद अजहर की बहन सैदा अजहर कर रही हैं। 

LeT के आतंकी कैंप में ट्रेनिंग

इस विंग का मकसद महिलाओं को ब्रेनवॉश कर आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करना है। अलग-अलग ट्रेनिंग कैंपों में महिलाओं के लिए विशेष सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। पाकिस्तान में कई जगहों पर LeT के आतंकी कैंप का कंस्ट्रक्शन का काम भी तेजी से चल रहा है। लोअर दीर ​​में LeT ट्रेनिंग कैंप, जिहाद-ए-अक्सा पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले शेख हसीना को सत्ता से हटाने वाली NCP में भारी बवाल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 14:38 IST