अपडेटेड 29 September 2024 at 22:09 IST

Israel ने नसरल्लाह को ठोका तो पाकिस्तान में मातम शुरू! पब्लिक प्रॉपर्टी को किया आग के हवाले

कराची में इस्लामिक संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोग U.S. Embassy तक मार्च रह रहे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों ने रोका तो झड़प हो गई।

Israel ने नसरल्लाह को ठोका तो पाकिस्तान में मातम शुरू! | Image: Republic

Israel Hezbollah War: हिज्बुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत से कई मुस्लिम देशों में मातम पसरा हुआ है। इजरायली एयरफोर्स ने हसन नसरल्लाह को हवाई हमले के उस वक्त मार गिराया, जब वो अपने अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा बैठा था। कई देशों में इजरायली विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान भला इस रेस में कैसे पीछे रह सकता। नसरल्लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कराची में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई।

रविवार को पाकिस्तान में हसन नसरल्लाह की मौत का विरोध करते हुए इस्लामिक संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोग अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (U.S. Embassy) तक मार्च रह रहे थे। इसकी बीच सुरक्षा बलों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच छड़प शुरू हो गई। गुस्साए लोगों ने आगजनी करते हुए पब्लिक प्रॉपर्टी को भारी नुकसान पहुंचाया। दूर से आग की लंबी लपटे देखने को मिली।

ईरानी जासूस ने दी टिप

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने खुलासा किया है कि 27 सितंबर को हमले के वक्त नसरल्लाह एक अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था। नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह और उसका करीबी सहयोगी ईरान भी भयभीत है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले से पहले इजरायली सेना को सैय्यद हसन नसरल्लाह की पक्की टिप मिली थी। इजरायली हमले के पीछे एक ईरानी जासूस का हाथ बताया जा रहा है। जिसकी टिप पर इजरायली एयरफोर्स ने हिज्बुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर पर पूरी प्‍लानिंग के साथ हमला किया और मार गिराया। ईरानी जासूस ने ये टिम हमले से कुछ घंटे पहले थी।

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक ईरानी जासूस ने इजरायली अधिकारियों को नसरल्लाह के ठिकाने की जानकारी दी थी। इसके बाद हवाई हमले से कुछ मिनट पहले हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर की पुष्टि हुई। इजरायली एयरफोर्स ने पूरी प्‍लानिंग के साथ लेबनान के बेरूत में हिजबुल्‍लाह के मुख्‍यालय पर बम बरसाना शुरू किया और पलभर में ही हेडक्‍वार्टर मलबे में तब्‍दील हो गया।

20 कमांडरों के सुरक्षा घेरे में था नसरल्लाह

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) नसरल्लाह को मार गिराने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। IDF ने दावा किया है कि हसन नसरल्लाह जिस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था, वो संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के स्कूल से महज 53 मीटर दूर है और एक रिहाइशी इलाका है। IDF की अनुसार यहां नसरल्लाह 20 कमांडरों के सुरक्षा घेरे में रहता था। जिस वक्त ये हमला हुआ नसरल्लाह कई कमांडरों और लड़ाकों के साथ था। IDF ने उसके साथ 20 से ज्यादा आतंकवादियों को भी मार गिराया है। IDF के इस दावा से ये भी साफ हो गया है कि नसरल्लाह अपनी मौत के डर से लेबनान के लोगों के जीवन को खतरे में डालकर उनके बीच छिपता था। 

ये भी पढ़ें: EXPLAINER/ नसरल्लाह की मौत पर भारत में मातम तो मुस्लिम देशों में जश्न; ईरान से सीरिया और लंदन तक बंट रही मिठाई

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 September 2024 at 22:09 IST