अपडेटेड 3 September 2025 at 09:29 IST

भारत-रूस की दोस्ती देख शहबाज शरीफ के सीने पर लोट रहा सांप, पाकिस्तानी पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन से जो कहा वो हो गया Viral

भारत-रूस की दोस्ती देखकर पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहा है। तभी तो SCO की बैठक के दौरान पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति पुतिन से जो कहा वो Viral हो रहा है।

SCO समिट से पाकिस्तान और रूस के द्विपक्षीय वार्ता का एक वीडियो सामने आया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ SCO समिट के दौरान द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम शहबाज ने राष्ट्रपति पुतिन से कुछ ऐसा कहा जिससे एक बात तो साफ हो गया है कि रूस और भारत की दोस्ती देखकर पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट रहा है।

भारत-रूस की दोस्ती से पाकिस्तान को इतनी मिर्ची लग रही है कि पीएम शहबाज दोनों देशों की नजदीकियों का जिक्र करने से खुद को नहीं रोक पाए। भारत-रूस की दोस्ती से पाक को जलन हो रही है, ये तो मजेदार है ही, लेकिन इससे भी मजेदार वह बात है, जो पाकिस्तानी पीएम ने वैश्विक मंच पर राष्ट्रपति पुतिन से कह गए।

भारत-रूस की दोस्ती पर क्या बोले शहबाज?

आखिरकार पाकिस्तान ने SCO के मंच पर भारत और रूस की दोस्ती का लोहा मान ही लिया। तभी तो राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तानी पीएम ने कहा, "भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान है लेकिन हम भी रूस के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं।" शरीफ ने कहा, "मुझे कहना होगा कि हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं। यह बिल्कुल ठीक है। लेकिन हम (रूस के साथ) भी बहुत मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं और ये संबंध क्षेत्र की भलाई, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरक होंगे।"

शहबाज ने फिर से दोहराई पुरानी गलती

बैठक के दौरान एक बार फिर से शहबाज शरीफ ने वही पुरानी गलती दोहराई, जिसके लिए उनकी काफी किरकिरी हुई थी। 2022 की तरह इस साल भी SCO में द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम शरीफ हेडसेट लगाने में परेशान हो गए। हालांकि, पीएम शहबाज के इस कारनामे से पुतिन पहले से ही वाकिफ थे। तभी तो इसबार उन्होंने पाकिस्तानी पीएम को हेडसेट लगाने के लिए पूरा वक्त दिया। रूसी राष्ट्रपति ने मंच पर पाकिस्तानी पीएम को हेडसेट लगाना सिखाने की कोशिश भी की।

जब पुतिन भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इससे पहले साल 2022 में SCO समिट का आयोजन उज्बेकिस्तान में हुआ था। इस दौरान पाकिस्तानी पीएम ने कुछ ऐसा किया कि खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन और पीएम शरीफ द्विपक्षीय वार्ता के लिए बैठे। इस दौरान पीएम शरीफ अपनी ट्रांसलेशन हेडसेट संभाल नहीं पा रहे थे और वह बार-बार कान से निकल जा रहा था। इसे देखकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन तक हंस पड़े। हालांकि, उन्होंने अपनी हंसी रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था, जबकि शरीफ परेशान होकर कह रहे थे, क्‍या कोई मेरी मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: SCO में पाकिस्तान की होती रही है इंटरनेशनल बेइज्जती, PM शहबाज की इस हरकत पर राष्ट्रपति पुतिन भी नहीं रोक पाए थे अपनी हंसी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 09:27 IST