अपडेटेड 30 January 2026 at 09:22 IST
Pakistan: इमरान खान की आंखों का 'सीक्रेट ऑपरेशन', बिना बताए आधी रात को लाया गया अस्पताल; मुलाकात के लिए अदियाला जेल के बाहर जुटे समर्थक
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आधी रात रावलपिंडी की अदियाला जेल से इस्लामाबाद स्थित पीआईएमएस ले जाया गया। रातों-रात उनकी आंखों का ऑपरेशन कर वापस उन्हें जेल शिफ्ट कर दिया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान इन दिनों रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद है। भ्रष्टाचार के मामलों में वो जेल की सजा काट रहे हैं। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। इमरान खान की आखों में बीते कुछ दिनों से समस्या आ रही थी। इस बीच बिना परिवार को कोई जानकारी दिए रातों रात उनकी आंखों का ऑपरेशन करा दिया गया। आधी रात को उन्हें अस्पताल ले जाया गया और ऑपरेशन के बाद फिर उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अब बड़ी संख्या में उनके समर्थक अदियाला जेल के बाहर उनसे मुलाकात के जुट रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आधी रात को रावलपिंडी की अदियाला जेल से इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ले जाया गया। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि इमरान खान को पिछले कुछ दिनों से आंखों की परेशानी थी। अदियाला जेल में ही प्रारंभिक जांच के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सलाह दी कि आगे की जांच और आवश्यक इलाज के लिए उन्हें पीआईएमएस ले जाया जाय।
परिवार को भी नहीं दी ऑपरेशन की जानकारी
मंत्री ने आगे बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को शनिवार रात अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आंखों की दोबारा जांच की गई और उनकी लिखित सहमति प्राप्त करने के बाद, एक छोटी सा ऑपरेशन को अंजाम दिया जो लगभग 20 मिनट तक चली। प्रक्रिया के दौरान उनकी सेहत पूरी तरह स्थिर रही और सभी महत्वपूर्ण संकेत सामान्य थे। इलाज के बाद उन्हें जरूरी चिकित्सकीय निर्देशों के साथ अदियाला जेल वापस भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर इमरान खान के स्वास्थ्य पर छिड़ी बहस
इधर इमरान खान के स्वास्थ्य लेकर पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर लंबे समय से बहस चल रही है। उनके समर्थक दावा कर रहे हैं कि जेल में उनकी हालत काफी खराब हो गई है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पहले उनकी आंख की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई थी और दावा किया था कि सही समय पर इलाज न मिलने से दृष्टि को स्थायी नुकसान हो सकता है। अब परिवार के सदस्यों और वकीलों को भी इस ऑपरेशन की पहले से जानकारी नहीं दी गई थी, जिस पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं।
अदियाला जेल के बाहर जुटे समर्थक
इधर, इमरान खान की आंखों की ऑपरेशन की जानकारी मिलते ही, उनसे मुलाकात के लिए समर्थकों का अदियाला जेल के बाहर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया। खान की कानूनी टीम ने भी एंटी-टेररिज्म कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उनके निजी डॉक्टरों और विशेषज्ञों को जेल में उनसे मिलने की अनुमति देने की मांग की गई है। भारी संख्या में समर्थक जेल के बाहर जुट रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान में एक बार फिर से हालात बिगड़ने की उम्मीद है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 08:24 IST