अपडेटेड 6 September 2025 at 10:51 IST

इमरान खान की बहन अलीमा पर जेल के बाहर अंडे से हमला, बाल-बाल बचा चेहरा; VIDEO वायरल

इमरान खान की बहन अलीमा खान पर दो महिलाओं के अंडे फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस हमले में अलीमा का चेहरा बाल-बाल बचा।

imran khan sister | Image: X

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान की बहन अलीमा खान पर बीते दिन दो महिलाओं ने अंडे फेंके। इसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया।  

पूरा मामला शुक्रवार, 6 सितंबर 2025 का है। यह घटना तोशाखाना 2.0 मामले की सुनवाई के बाद हुई जब अलीमा खान रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। जान लें कि इमरान खान फिलहाल अडियाला जेल में बंद हैं।

बाल-बाल बचा अलीमा का चेहरा

बीते दिन अलीमा इमरान के मुकदमों के बारे में बोल रही थी कि तभी अचानक उन पर अंडा फेंका गया जो सीधे उनके चेहरे पर आकर लगा। घटना के बाद उनका भाव साफ देखा जा सकता है। इस दौरान वो काफी सहमी नजर आईं।

कौन हैं दोनों महिलाएं?

पाकिस्तानी पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों ही महिलाएं इमरान खान की पार्टी PTI से जुड़ी थीं और खैबर पख्तूनख्वा से आई थीं। ये दोनों अखिल सरकारी कर्मचारी महागठबंधन के सदस्यों के साथ अपनी मांगों के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंची थीं। बयान के मुताबिक, अलीमा द्वारा दोनों महिलाओं के सवालों का जवाब नहीं देने पर उन्होंने अंडा फेंककर अटैक किया। इसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर अडियाला चौकी ले गई।

PTI ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं को राजनीतिक उद्देश्य से भेजा गया था।

तायब बलोच के सवाल पर क्या बोलीं अलीमा?

वहीं, घटना से पहले मीडियाकर्मियों ने अलीमा खान से पत्रकार तायब बलोच पर कथित धमकियों और ऑनलाइन ट्रोलिंग से जुड़े सवाल किए। जान लें कि तायब बलोच ने दावा किया था कि अलीमा से पत्रकार अम्मार सोलांगी के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में सवाल पूछने के बाद PTI की सोशल मीडिया टीम ने उनके खिलाफ अभियान शुरू किया और उन्हें धमकियां दी गईं। अम्मार सोलांगी ने अपने एक पोस्ट में अलीमा पर डोनेशन के पैसों से प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाया था।

अलीमा खान ने आगे तायब बलोच को धमकी देने से इनकार किया और घटना के बाद जल्द ही वहां से चली गईं।

इमरान खान पर कई मुकदमे

बता दें कि बीते दो सालों से ज्यादा जेल में बंद इमरान खान कई मामलों का सामना कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत (जनवरी) में एक पाकिस्तानी न्यायाधिकरण ने खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी जमीन की हेराफेरी से जुड़े मामले में 7 साल की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मारी पलटी, 'अमेरिका ने भारत को खो दिया' वाले बयान के बाद PM मोदी पर बोल दी बड़ी बात



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 10:51 IST