अपडेटेड 13 March 2025 at 07:07 IST
Pakistan Train Hijack: सच क्या? पाक सेना बोली- ऑपरेशन पूरा; BLA का दावा- 150 लोग अब भी बंधक... दिया 20 घंटे का अल्टीमेटम
बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि पिछले एक घंटे में 50 और लोगों को मार दिया है। हमारे पास अब भी 150 से ज्यादा बंधक है।
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर सेना और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के अलग-अलग दावों के चलते संस्पेंस बना हुआ है। एक ओर तो पाकिस्तान सेना ने ऑपरेशन पूरा होने और सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा कर दिया है। तो दूसरी ओर BLA का कहना है कि उसने अब भी 150 से ज्यादा पाक नागरिक बंधक बनाए हुए हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च) बलूच विद्रोहियों ने 500 यात्रियों से ज्यादा यात्रियों भरी जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। इस ट्रेन में पाकिस्तान के कई अफसर और जवान भी शामिल थे। बुधवार को पाकिस्तान सेना ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की बात कही।
पाकिस्तानी सेना के दावे पर क्यों उठे सवाल?
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर बुधवार शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना ने सभी 33 आतंकवादियों को भी मार गिराया। इस दौरान बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या BLA ने कर दी।
150 से ज्यादा लोगों को बनाया बंधक- BLA
हालांकि इसके बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि पिछले एक घंटे में 50 और लोगों को मार दिया है। हमारे पास अब भी 150 से ज्यादा बंधक है। BLA के ताजा बयान सामने आने के बाद पाकिस्तानी सेना के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
'…नहीं तो सभी बंधकों को मार देंगे'
BLA ने कहा है कि उसने अबतक 100 से ज्यादा पाकिस्तानियों को मार डाला है। वहीं, अब भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा बंधक हैं। इस दौरान बीएलए की ओर से पाकिस्तानी सरकार को एक बार फिर चेताया गया और 20 घंटे की डेडलाइन दी गई। उसने कहा है कि पाकिस्तान इस समय के अंदर कैदियों की अदला-बदली करने के लिए ठोस कदम उठाए। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। BLA ने शर्तें न मानने पर सभी बंधकों को तुरंत मार देने की धमकी दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि 300 से अधिक बंधकों को बचा लिया गया है। इस बीच मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने एक बयान में बताया कि क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत लाए गए हैं, जिसके चलते वहां बड़ी संख्या में मौतों की आशंका जताई गई थीं। इसको लेकर पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, जिससे बुरी स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 07:07 IST