अपडेटेड 27 November 2025 at 13:07 IST

'शैतान गीता और कुरान का पाठ पढ़ रहा है, पाकिस्तान अपना मुंंह ...', राम मंदिर धव्जारोहण पर PAK विदेश मंत्रालय के बयान पर BJP का पलटवार

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी नेता ने कहा, एक ऐसा देश जहां हिंदुओं और सिखों का कत्लेआम हुआ वो मनावाधिकार का संदेश दे रहा है।

राम मंदिर धव्जारोहण पर PAK के बयान पर BJP का पलटवार | Image: AP/ANI

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर पाकिस्तान की तरफ से आई टिप्पणी के बाद भारत की तरफ से पड़ोसी मूल्क पर चौतरफा हमला हो रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से कड़ी फटकार लगाने के बाद अब बीजेपी नेता ने भी पाकिस्तान को लताड़ा और उसे असली औकात दिखाई है। बीजेपी नेता ने आतंकी मूल्क को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी करने से पहले अपना मुंह आयने में देखना चाहिए।


श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, पाकिस्तान मनावाधिकार का संदेश किसी और को दे ये तो ऐसा हो गया जैसे ओसामा बिल लादेन शांति का संदेश दे रहा हो। एक शराबी नशा मुक्ति की बात करे। शैतान कुरान और गीता का पाठ पढ़ाए। पाकिस्तान अपना मुंह आईने में देखता है या नहीं।

एक आतंकी मूल्क शांति का पाठ पढ़ा रहा है-BJP

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, पाकिस्तान, एक ऐसा देश जहां हिंदुओं और सिखों का कत्लेआम हुआ और यहां तक ​​कि अहमदिया, अघाखानी, शिया, बलूच भी मारे गए, वह ह्यूमन राइट्स की बात कर रहा है? वह भी 26/11 को, जिस दिन उन्होंने भारत पर हमले करने के लिए कई आतंकवादी भेजे और 170 बेगुनाह भारतीयों को मार डाला।

रणधीर जायसवाल ने लगाई PAK को लताड़

अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर पाकिस्तान द्वारा की गई आलोचना पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, इसे दोहरे मापदंड का क्लासिक उदाहरण करार दिया। रणधीर जायसवाल ने कहा,
पाकिस्तान की यह आलोचना न तो तथ्यों पर आधारित है और न ही नैतिक रूप से उसकी कोई हैसियत है। जिस देश का अपना पूरा इतिहास धार्मिक कट्टरता, तानाशाही मानसिकता और अल्पसंख्यकों के क्रूर दमन से भरा पड़ा हो, वह भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को धार्मिक स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाने की स्थिति में कतई नहीं है।

ध्वजारोहण पर पाकिस्तान ने क्या कहा था?

बता दें कि भारत के इस आयोजन को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अल्पसंख्यकों के लिए भारतीय सरकार के भेदभाव वाला रवैया बताया था और आगे कहा था कि यह भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव के एक बड़े पैटर्न और बहुसंख्यक हिंदुत्व सोच के असर में मुस्लिम सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को खत्म करने की जानबूझकर की गई कोशिशों को दिखाता है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: 'दूसरों को ज्ञान ना दें, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ लगातार बुरा बर्ताव...', भारत ने PAK को लगाई कड़ी फटकार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 13:07 IST