अपडेटेड 11 March 2025 at 18:37 IST

जैसे ही सुरंग में पहुंची जाफर एक्सप्रेस, ट्रैक पर धमाका फिर इंजन पर फायरिंग... पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की पूरी कहानी

बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने पाक‍िस्‍तान की क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें 400 यात्री और ऑर्मी के 100 जवान सवार थे, को हाईजैक कर लिया है।

जैसे ही सुरंग में पहुंची जाफर एक्सप्रेस, ट्रैक पर धमाका फिर इंजन पर फायरिंग... पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की पूरी कहानी | Image: X-@JaipurDialogues

पाकिस्तान के बोलन जिले में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। इस ट्रेन पर गोलीबारी करने के बाद बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को 'आपातकालीन कदम' उठाने का निर्देश दिया। इस आतंकी हमले में ट्रेन का चालक घायल हो गया है और उसमें तैनात पाकिस्तानी ऑर्मी ने जवाबी गोलीबारी की लेकिन 6 जवान मारे गए। 'डॉन न्यूज' ने सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से बताया कि यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बोलन जिले में हुआ। आखिर कैसे बलूचिस्तानी आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक किया आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी।


बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने पाक‍िस्‍तान की क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें 400 यात्री और ऑर्मी के 100 जवान सवार थे, को हाईजैक कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन में पाक‍िस्‍तान की खुफ‍िया एजेंसी ISI के कई अधिकारी भी मौजूद थे। चूंकि ये ट्रेन क्वेटा से चलती है और क्वेटा पाकिस्तान के प्रमुख ऑर्मी सेंटर्स में से एक है। ट्रेन को हाईजैक करने के पीछे बलूच विद्रोहियों की सबसे पहली साजिश इसीलिए रही होगी क्योंकि इस ट्रेन में पाकिस्तानी ऑर्मी के काफी महत्वपूर्ण लोग सवार रहे होंगे। 

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कैसे विद्रोहियों ने की ट्रेन हाईजैक

बलूचिस्तान प्रांत की सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आखिर कैसे BLA के जवानों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया। बलोच प्रांत की सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि बोलान के मस्काफ के इलाके में पाकिस्तान की क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बलूचिस्तानी विद्रोहियों ने हमला किया। इस हमले से ट्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। हमले की जानकारी पाकर बलोच प्रशासन ने सिक्योरिटी भेजी है। ये पूरा इलाका पहाड़ियों वाला है। ये हमला भी ट्रेन के टनल में पहुंचने के बाद हुआ है।


टनल नंबर 8 में जैसे ही पहुंची ट्रेन हो गया धमाका

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा शहर से सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। ये ट्रेन बोलान के मस्काफ इलाके में पहुंची और यहां से ये 8 नंबर की टनल को क्रॉस करने के लिए आगे बढ़ी तभी ट्रैक पर जोरदार धमका हुआ और विद्रोहियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। विद्रोहियों और सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी ऑर्मी के 6 जवान सहित कुल 26 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर भी गोलियां चलाईं और इस गोलीबारी में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हो गया। 

 

9 बोगी की इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थेः रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ

इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, 'ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।' प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया कि सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है। उसने कहा कि एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिंद ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण अधिकारियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेन भेजी हैं। घटना के पैमाने और आतंकवादी पहलू का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।

यह भी पढ़ेंः Train Hijack: 26/11 जैसे हमले से दहला पाकिस्तान, BLA के कब्जे में 140 जवान, खुली धमकी- एयरस्ट्राइक की तो सभी को उड़ा देंगे

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 18:06 IST