अपडेटेड 20 November 2025 at 08:08 IST

आर्मी चीफ के '88 घंटे का ट्रेलर' वाले बयान से पाकिस्तान में मची खलबली, ख्वाजा आसिफ को सताया हमले का डर, बोले- भारत के साथ पूर्ण युद्ध...

India-Pakistan news: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को फिर भारत के हमले का डर सताने लगा है। उन्होंने आर्मी चीफ की चेतावनी के बाद हालिया बयान में कहा कि भारत के साथ पूर्ण युद्ध की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता।

आर्मी चीफ के बयान से पाकिस्तान में खलबली | Image: ANI, AP

Pakistan Minister Khawaja Asif statement: दिल्ली लाल किले में हुए ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के हमले का डर सता रहा है। हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पड़ोसी मुल्क को चेतावनी दी थी। सेना प्रमुख की चेतावनी से पाकिस्तान में खलबली मची है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को फिर भारत के साथ युद्ध की आशंका है। उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा है कि भारत के साथ पूर्ण युद्ध की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता।

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए। मोदी सरकार ने इस हमले को आतंकी घटना माना है।

युद्ध की आशंका से इनकार नहीं कर सकते- ख्वाजा आसिफ

इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में भारत संग युद्ध की आशंका पर बयान दिया। उन्होंने कहा, "हम किसी भी हालत में भारत की न तो उपेक्षा कर रहे हैं और न ही उन पर भरोसा कर रहे हैं। जो मेरा एनालिसिस है उसके आधार पर, मैं भारत की तरफ से किसी भी तरह के पूर्ण युद्ध या शत्रुतापूर्ण रणनीति, जिसमें सीमा पर घुसपैठ या फिर हमले (शायद अफगानिस्‍तान) शामिल हैं, ऐसी संभावना से इनकार नहीं कर सकता।" उन्होंने कहा कि हमें पूरी तरह सतर्क रहना होगा।

ख्वाजा आसिफ पहले भी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों दो मोर्चों (भारत और अफगानिस्तान) पर युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही थी।

ऑर्मी चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया था ‘88 घंटे का ट्रेलर’

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का ये बयान भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के "88 घंटे का ट्रेलर" वाले बयान के बाद आया है। आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था जो 88 घंटों में खत्म हो गया। हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर पाकिस्तान मौका देता है, तो हम उसे पड़ोसी देश के साथ जिम्मेदारी से पेश आना सिखाएंगे।"

उन्होंने आगे भारत का रूख फिर स्पष्ट करते हुए कहा था, "खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। बातचीत और आतंक साथ-साथ नहीं चल सकते। जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, हम उन्हें जवाब देंगे। भले ही हमारे पास कोई 'बेजान पत्र' हो, हम जानते हैं कि वह कहां से आया है।"

यह भी पढ़ें: 470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... पश्चिमी यूक्रेन में अब तक का सबसे घातक हमला, सड़कों पर बिछीं लाशें; दर्दनाक चीखों से गूंज उठा आसमान


 
 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 November 2025 at 08:08 IST